रांची(RANCHI): ईडी ने होटवार जेल अधीक्षक हामिद अख्तर और डीएसपी प्रमोद मिश्रा को फिर से समन भेजा है. ईडी ने दोनों को 6 और 7 मार्च को अपने क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है. दोनों से अवैध खनन मामले में आरोपी पंकज मिश्रा के बारे में पूछताछ की जाएगी.
बता दें कि इससे पहले भी दोनों अधिकारियों को ईडी दो बार समन भेज चुकी है. जेल अधीक्षक हामिद अख्तर दूसरे समन पर ईडी दफ्तर पहुंचे थे, जहां उनसे ईडी ने पूछताछ की थी. इसी कड़ी में एक बार फिर उनसे ईडी पूछताछ करेगी. वहीं साहेबगंज के डीएसपी प्रमोद मिश्रा को भी ईडी दो बार सामन भेज चुकी है, लेकिन डीएसपी प्रमोद मिश्रा ईडी ने सामने उपस्थित नहीं हुए थे. ईडी ने उन्हें अब तीसरा समन भेजा है, अगर इस बार वो ईडी दफ्तर नहीं पहुंचते हैं तो उनके खिलाफ ईडी कार्रवाई कर सकती है.
बरहरवा टोल प्लाजा मामले में डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने पंकज मिश्रा और मंत्री आलम गिर आलम को 24 घंटे के भीतर क्लीन चीट दिया था. इसी मामले को लेकर ईडी ने डीएसपी को पूछताछ के लिए तलब किया था. मगर, दूसरे समन के बाद भी डीएसपी नहीं पहुंचे.
दोनों ही बार नहीं हुए थे उपस्थित
बता दें कि ईडी ने साहेबगंज डीएसपी प्रमोद मिश्रा को इससे पहले 12 दिसंबर और 15 दिसंबर को समन जारी किया था. ईडी ने छह दिसंबर को प्रमोद मिश्रा को नोटिस भेजकर 12 दिसंबर को उपस्थित होने का समन भेजा था. वहीं, इस मामले में डीजीपी कार्यालय ने भी प्रमोद मिश्रा को उपस्थित होने का निर्देश दिया था, लेकिन दोनों ही बार एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए.
24 घंटे के अंदर दिया गया था क्लीन चिट
बता दें कि अवैध खनन मामले में साहेबगंज पुलिस की भूमिका पर भी ईडी ने सवाल खड़े किए हैं. दरअसल, इस मामले में पहले एएसआई सरफुद्दीन खान से पूछताछ हो चुकी है. इस पूछताछ में ईडी को पता चला था कि टोल प्लाजा मामले में पंकज और आलम को 24 घंटे के भीतर क्लीनचिट दी गई थी. इस पूछताछ में सरफुद्दीन खान ने ईडी को बताया था कि पंकज मिश्रा और आलमगीर आलम के खिलाफ जांच बंद करने का फैसला उनके वरीय अधिकारियों का था. जिसके बात रवींद्र दुबे और डीएसपी प्रमोद मिश्रा को ईडी ने तलब किया था.