टीएनपी डेस्क : कोडरमा जिले के मरकच्चो में पुलिस ने बालू में मिले सिर कटे शव की पहचान कर ली है. शव की पहचान कोडरमा जिले के मरकच्चो के ब्रह्मटोली निवासी मदन पांडेय की नाबालिग पुत्री के रूप में की गयी है. पुलिस के अनुसार, मृतका की हत्या उसके पिता व दोनों भाइयों ने मिल कर की थी. पुलिस ने मृतका के पिता मदन पांडेय,भाई नितीश पांडेय व ज्योतिष पांडेय को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानिए पूरा मामला
पुलिस की ओर से बताया गया कि 12 फरवरी को पंचखेरी नदी के जमुनिया नदी के किनारे बालू में एक शव मिला था. पुलिस द्वारा शव की पहचान हेतु परिजनों को पंचखेरी नदी के जमुनिया गढ़ा किनारे बुलाया तो तीनों परिजनों ने पहचानने से इंकार कर दिया. पुलिस की सख्ती के बाद लड़की को हत्या कर शव को छिपाने और शव को धड़ से अलग करने की बात स्वीकार की. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या कर शव को छिपाने के लिए प्रयोग में लाई गई साइकिल, बोरी व टांगी को बरामद कर लिया गया. हत्या कर शव को छिपाने के लिए प्रयोग में लाए गए सेप्टी टैंक की पहचान की गई, जहां से मृतका के सिर के बाल को जब्त किया गया. पूछताछ के दौरान मृतका का भाई ज्योतिष कुमार पांडेय के द्वारा बताया गया कि वह किसी लड़के से बात करती थी. फलस्वरूप अभियुक्त ज्योतिष कमार पांडेय ने कई बार मृतका को डांट -फटकार की थी. घटना के दिन दो फरवरी को पुन: बात करते हुए ज्योतिष कुमार पांडेय ने देख लिया, जिसे गुस्से में आकर दोपहर 12:30 बजे अकेला पाकर बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को छिपाने के लिए सेप्टिक टैंक में डाल दिया. पुलिस की सक्रियता के कारण शव को 10 फरवरी की रात पंचखेरो नदी के किनारे ले जाकर पिता मदन पांडेय ने पहले बेटी के सिर को धड़ से अलग किया. इसके बाद वहीं पर बालू में दफना दिया.