☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

सड़क पर गुंडई: धनबाद में दबंगों के "यूथ विंग" के खिलाफ शुरू हुआ एफआईआर का सिलसिला,पुलिस आगे और क्या करने की तैयारी में,पढ़िए विस्तार से

सड़क पर गुंडई: धनबाद में दबंगों के "यूथ विंग" के खिलाफ शुरू हुआ एफआईआर का सिलसिला,पुलिस आगे और क्या करने की तैयारी में,पढ़िए विस्तार से

धनबाद(DHANBAD): धनबाद में दबंगों के "यूथ विंग" पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. सोशल मीडिया पर दबंगई का कथित नमूना पेश करने वाले अब कानून के शिकंजे में फंस रहे हैं. सोशल मीडिया पर दबंगई का वीडियो डालने वाले लोगों पर एफआईआर की कार्रवाई शुरू हो गई है .

एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है और प्राथमिकी करने की पुलिस की तैयारी है . पुलिस सोशल मीडिया पर पोस्ट और रील डालकर अपने नेता को चमकाने वाले दोनों पक्षों को चिन्हित कर रही है. सोशल मीडिया पर दोनों पक्ष एक दूसरे को चुनौती देते हुए नीचा दिखाने की कोशिश करते रहे. 

दोनों पक्ष अपने-अपने नेता को बाहुबली और दबंग बताने की लगातार कोशिश करते रहे.ऐसी सूचनाओं का सत्यापन के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर रही है. पुलिस अब ऐसे पोस्टों पर उकसाने वालों या फिर किसी की छवि को धूमिल करने वाले या गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले कमेंट करने वाले को भी आरोपी बना सकती है .

शुक्रवार की घटना के बाद भी दोनों ओर से समर्थक लगातार सोशल मीडिया पर सामग्री पोस्ट कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार प्रभातम मॉल के पास शुक्रवार को सांसद ढुल्लू महतो और कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के समर्थकों के बीच पथराव ,हंगामा के मामले में भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है. धनबाद थाने में रणविजय सिंह के पुत्र रणवीर सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, तो दूसरे पक्ष के प्रेम महतो सहित पांच लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है .इसके अलावा दोनों ओर से 100 ,100 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है .

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और पथराव में पुलिस के जख्मी होने की धारा में प्राथमिकी दर्ज की है. बता दें कि 10 दिन पहले शुक्रवार की रात पार्किंग विवाद को लेकर प्रभातम मॉल में सांसद ढुल्लू महतो के समर्थक प्रेम महतो और कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के पुत्र रणवीर सिंह आमने-सामने हो गए थे. शुक्रवार की रात को भी मॉल में भारी बवाल हुआ था .

देख लेने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने सूझबूझ के साथ शुक्रवार की रात की घटना को टाल दिया. लेकिन उसके बाद से दोनों पक्ष सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ ओछी टिप्पणियां करते रहे .सोशल मीडिया पर दोनों के समर्थक भी पोस्ट डालने से बाज नहीं आ रहे थे .उसके बाद 2 दिन पहले शुक्रवार को अपराह्न 4:00 बजे के लगभग मॉल के पास दोनों के समर्थक आमने-सामने हो गए. पत्थर बाजी हुई, एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी गई. 

सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया था. सूचना पर पुलिस पहुंची और कई लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा. हिरासत में लिए गए लोगों को बाद में निजी मुचलके पर थाना से छोड़ दिया गया. लेकिन उसके बाद पुलिस अब घटना के वीडियो के जरिए और सोशल मीडिया पर ताकत चमकाने वालों के खिलाफ एफआईआर कर रही है.

 वीडियो के जरिए सांसद ढुल्लू महतो और रणविजय सिंह के समर्थकों की पहचान की जा रही है. वैसे तो दबंगों के यूथ विंग के इस करतूत से धनबाद पूरी तरह से हतप्रभ है. शहर के बीचो-बीच सड़क पर इस तरह की दबंगई धनबाद ने शायद पहली बार देखा था. लेकिन अब दबंगों के इस" यूथ विंग" की करतूत धीरे-धीरे ही सही, उन पर भारी पड़ती दिख रही है. क्योंकि पुलिस का एक्शन जारी है. शनिवार को मॉल के आसपास के इलाकों में पुलिस की तैनाती थी. लेकिन माहौल पूरी तरह से शांत रहा.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो 

Published at:15 Jun 2025 04:41 AM (IST)
Tags:Jharkhand news Dhanbad news youth wing" of the bullies in Dhanbadbullying on social mediaDhanbad police Social media postCrime
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.