रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. सत्र में विपक्ष पहले दिन से ही सरकार पर हमलावर है. इस दौरान विधायक इरफान अंसारी को आदिवासी समाज से माफी मांगने की मांग को लेकर भाजपा विधायकों में सदन के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता ने इरफान अंसारी को पटक कर मारने की बात कह डाली साथ ही जबान खिंचने को कहा. बता दे कि विधायक इरफान अंसारी ने सदन में आदिवासी तेज कैसे हो गए शब्द का इस्तेमाल किया था. हालांकि इसे बाद में स्पंज कर दिया गया है. बावजूद भाजपा इस वीडियो को सोशल मीडिया और पोस्ट कर सरकार को घेरने में जुटी है.
हिन्दू धर्म को ठेस पहुंचाने का इरफान अंसारी करते है काम
भाजपा विधायक शशि भूषण मेहता ने कहा कि विधायक इरफान अंसारी हमेशा उटपटांग बयान देते है. कभी आदिवासी तो कभी हिन्दू धर्म को ठेस पहुंचाने का काम करते है. इस के लिए इरफान अंसारी को पूरे देश के आदिवासियों से माफी मांगनी होगी. साथ ही विधायक शशि भूषण मेहता ने कहा कि अगर इरफान अंसारी मांफी नहीं मांगते है तो जबान खिंच लेंगे, सदन के बाहर और अंदर पीटने का भी काम करेंगे. साथ ही जरूरत पड़ी तो पटक-पटक कर इरफान अंसारी को मारेंगे.
भाजपा विधायक पर मुकदमा दायर करेंगे इरफान अंसारी
इसका पलटवार करते हुए विधायक इरफान ने कहा कि सदन के बातो को बाहर नहीं आना चाहिए. जब वहां खेद हो गया फिर यह बात क्यों आ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने सदन में ये कहा था कि बाबूलाल मरांडी इतने तेज कैसे हो गए. आदिवासी समाज कभी भाजपा का नहीं हो सकता. जब भाजपा के लोगों ने हमारे नेता राहुल गांधी को नहीं छोड़ा था तो ये लोग मुझे कैसे छोड़ सकते है. भाजपा के लोग उस वीडियो को एडिट कर के डाली है. इस लिये मै भाजपा पर केस करूंगा. साथ ही विधायक इरफान अंसारी से मांफी मांगने की बात कही तो इरफान अंसारी अपना आपा खो बैठे औऱ उन्होंने भी विधायक को पटकने की बात कही. साथ ही कहा कि जनता इन्हें 2024 में जवाब देगी.
रिपोर्ट. समीर हुसैन