मधुपुर (MADHUPUR): मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा का दृष्टिकोण स्पष्ट किया. शाह ने कहा, “यह चुनाव सिर्फ झारखंड के लिए नहीं, बल्कि झारखंड की महिलाओं और युवाओं के भविष्य के लिए है. यह चुनाव झारखंड की समृद्धि और विकास का है.” उन्होंने झारखंड में घुसपैठियों के मुद्दे पर भी जोर दिया और कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद, इस समस्या का समाधान होगा.
भाजपा सरकार बनने के एक-एक घुसपैठी को चुनकर किया जाएगा बाहर: अमित शाह
अमित शाह ने कहा, “भारत सरकार ने घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया है, लेकिन राज्य सरकार इस पर मौन है. 23 तारीख का इंतजार करिए, भाजपा सरकार बनने के बाद हम एक-एक घुसपैठी को चुनकर बाहर करेंगे. ” उन्होंने यह भी दावा किया कि झारखंड समृद्ध है, लेकिन इसके लोग गरीब हैं, क्योंकि राज्य में कोई उद्योग-धंधे नहीं हैं.
भाजपा की सरकार बनी तो झारखंड में रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
भाजपा नेता ने झारखंड के विकास के लिए भाजपा की नीतियों की चर्चा करते हुए कहा, “अगर झारखंड में भाजपा की सरकार बनती है, तो यहां कल-कारखाने लगेंगे, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. ” उन्होंने पेपर लीक और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाते हुए कहा, “झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद न तो पेपर लीक होगा और न ही बेरोजगारी की समस्या बनी रहेगी.”
अमित शाह ने अपने भाषण में भाजपा की सरकार के आने पर राज्य में विकास की नई दिशा की बात कही और राज्य के लोगों से भाजपा को समर्थन देने की अपील की.
रिपोर्ट: आदित्य सिंह