देवघर(DEOGHAR):समान काम समान वेतन की मांग को लेकर गृह रक्षकों का मामला न्यायालय में लंबित था. हाल ही सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद झारखंड सरकार द्वारा गृह रक्षकों का दैनिक भत्ता में बढ़ोतरी की घोषणा की गई।इससे गृह रक्षों में अपार हर्ष है. होमगार्ड को 500 रुपिया दैनिक कार्य के रूप में दिया जाता था जिसे बढ़ाकर 1088 रुपए प्रतिदिन की दर निर्धारित की गई है. अब होमगार्ड को पुलिस के समान वेतन दिया जाएगा।जिससे होमगार्ड में खुशी देखी जा रही है.
झारखंड सरकार का व्यक्त किया आभार
आज देवघर में होमगार्डों ने झारखंड सरकार का आभार व्यक्त करते हुए विजय जुलूस निकाला. यह विजय जुलूस नगर स्टेडियम से टावर चौक होते हुए वीआईपी चौक के रास्ते सत्संग होते हुए समाहरणालय पहुंची।विजय जुलूस के दौरान होमगार्ड एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी जाहिर कर रहे थे. होमगार्ड ने बताया कि दैनिक पारिश्रमिक बढ़ोतरी करने के लिए झारखंड सरकार को धन्यवाद देते हैं साथ ही साथ कई अभी मांगे सरकार स्तर पर लंबित है इसे भी पूर्ण करने का आश्वासन सरकार द्वारा दिया गया है.
रिपोर्ट ऋतुराज सिन्हा