बोकारो(BOKARO):बीएसएल के लीगल एंक्रोचमेंट का है बी एस सिटी थाना अंतर्गत नया मोड़ में अतिक्रमण हटाने को लेकर विभागीय कार्रवाई की जा रही थी ।इस दौरान सड़क किनारे लगाए एक फल विक्रेता की बंद पड़ी दुकान को जवानों के आदेश देकर तोड़ दिया गया. इसके बाद विक्रेता वहां पहुंचा तो सिक्योरिटी अधिकारी से बक झक हो गई ।जिसके बाद अधिकारी के आदेश पर होमगार्ड के जवानों ने उस फल विक्रेता के ऊपर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाना शुरू कर दी. जिसे छुड़ाने आए उसके भाई के ऊपर भी होमगार्ड के जवानों ने खूब लाठियां बरसाई. इसके बाद दोनों भाइयों को खींचकर गाड़ी पर बिठाकर सिटी थाना ले आया और उसे थाने के सुपुर्द कर दिया गया.
मामले पर की जाएगी लीगल कारवाई
बीएसएल के सिक्योरिटी विभाग के डीजीएम राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमारे जवानों के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा था पूर्व में दुकान हटाने के लिए भी कहा गया था उसके बावजूद नहीं हटाया गया और जब होमगार्ड के जवान उसे हटाने गए तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया और एग्रेसिव होकर गाली गलौज किया जिसके विरुद्ध में होमगार्ड के जवानों के साथ हांथा पाई भी हुई , इधर बोकारो सिटी डीएसपी ने भी पिटाई का वीडियो आने के बाद इसकी लीगल प्रोसेसिंग के तहत कार्रवाई करने की बात कही है.
रिपोर्ट संजीव कुमार