धनबाद(DHANBAD): मौसम का मिजाज ऐसा बदला है कि मार्च में लोगों को स्वेटर, जैकेट और ब्लैंकेट निकालना पड़ गया है. लगभग सभी घरों में इन्हें अब रख दिया गया था. लोग पंख और एसी चलाने लगे थे, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से लगातार बारिश और बुधवार की रात झमाझम बारिश के बीच ओले पड़ने के कारण ठंड बढ़ गई है. घर से बाहर निकलने के पहले लोग स्वेटर और जैकेट पहनना पसंद कर रहे हैं. मार्च के महीने में मौसम का यह मिजाज लोगों को परेशान कर रहा है .चार दिन बाद होली है. होली रंगों का त्यौहार है. लोगों को अब ठंड में ही होली मनानी होगी. बुधवार की शाम 7:30 बजे के बाद तेज बारिश हुई. कई जगहों पर ओले भी पड़े. आज भी मौसम कुछ इस तरह का दिख रहा है. आसमान में बादल छाए हुए हैं.
बे मौसम बारिश किसानों के लिए बनी आफत
बुधवार की बारिश और ओले ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है.आम के मंजर गिर गए हैं .ओले पड़ने से पेड़ पौधों को भी नुकसान हुआ है . बे मौसम बारिश किसानों के लिए आफत बन गई है. फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. मसूर, चना, सरसों को अधिक नुकसान हुआ है .गेहूं की फसल को भी क्षति हुई है. आम, लीची के पेड़ों में लग रहे मंजर भी प्रभावित हुए हैं .जो लोग ईंट भट्ठा लगाने के लिए इसी मौसम को उपयुक्त समझते थे, उन्हें भी मौसम ने धोखा दे दिया है. घर-घर में मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो