☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

होली का उत्साह चरम पर, रहिए सावधान! आखिर केमिकल युक्त रंग अबीर क्यों,लगाते तो सभी अपनों को ही  हैं 

होली का उत्साह चरम पर, रहिए सावधान! आखिर केमिकल युक्त रंग अबीर क्यों,लगाते तो सभी अपनों को ही  हैं 

धनबाद(DHANBAD): होलिका दहन के साथ ही धनबाद कोयलांचल में उत्साह का माहौल चरम पर पहुंच गया है. सोमवार और मंगलवार दो दिन होली खेली जाएगी. होली को लेकर रविवार को देर रात तक बाजार गुलजार रहे. रंग और अबीर से बाजार पूरी तरह से रंगीन दिखने लगा है. विभिन्न नेताओं के मुखौटे की बिक्री भी बढ़ गई है.चुनाव का मौसम जो चल रहा है. कपड़े की दुकानों में भी भीड़ दिखी. इस बार मिठाइयों के बजाय ड्राई फ्रूट्स की बिक्री तेज थी. वजह है कि मिठाइयों में मिलावट की संभावना से लोग धीरे-धीरे सचेत हो रहे हैं. रंगों के इस त्यौहार में केमिकल युक्त रंगों का बाजार भी गुलजार है. बाजार में तरह-तरह के केमिकल रंग मिल रहे हैं. हो सकता है कि बहुत से लोग यह रंग खरीद कर लेकर आए भी होंगे. लेकिन सावधान रहिए यह रंग आपकी होली को बदरंग भी कर सकते हैं .आपकी त्वचा और आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं .बाजार और सड़क के किनारे सैकड़ो की संख्या में दुकान सजी हुई हैं .और खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. आज भी भीड़ उमड़ेगी, क्योंकि होली मंगलवार को भी खेली जाएगी.  दुकानदार लोगों को आकर्षित करने के लिए ऑफर भी दे रहे हैं .केमिकल युक्त रंग चेहरे पर लगते ही जलन जैसी समस्या उत्पन्न कर सकते हैं .यह अलग बात है कि बाजार में हर्बल रंग भी उपलब्ध हैं ,लेकिन यह केमिकल युक्त रंग की अपेक्षा महंगे हैं. इस कारण इसकी खरीदारी लोग कम कर रहे हैं.केमिकल युक्त रंग 10 से 20 रुपए प्रति 10 ग्राम मिल जा रहे हैं. वहीं हर्बल रंग 40 से ₹100 प्रति 10 ग्राम की दर से बेचे जा रहे हैं .सामान्य अबीर 20 से ₹40 प्रति 100 ग्राम और हर्बल अबीर 30 से₹300 प्रति 100 ग्राम की दर से मिल रहे है. सस्ता होने के कारण ज्यादातर लोग केमिकल युक्त रंग ही ले रहे हैं. एक्सपर्ट की माने तो बाजार में जो केमिकल युक्त हरा रंग उपलब्ध है, उनमें कॉपर सल्फेट, पर्पल क्रोमियम आयोडाइड ,सिल्वर अल्युमिनियम ब्रोमाइड मिलाकर तैयार किया जाता है. कॉपर सल्फेट आंखों में एलर्जी का कारण बन सकता है. इसी तरह काले रंग के बारे में एक्सपर्ट बताते हैं कि इसमें लेड ऑक्साइड मिलाया जाता है. इसे चमकदार बनाने के लिए कांच का बुरादा तक मिला दिया जाता है. लाल रंग में मरकरी सल्फाइड का इस्तेमाल होता है. यह त्वचा संबंधी समस्याओं के साथ-साथ अन्य बीमारियों के कारक हो सकते हैं. वैसे लोगों की यह भी समस्या है कि सोमवार को कार्यालय बंद है. सरकार की छुट्टी भी है. ऐसे में मंगलवार को होली मानने वालों के साथ थोड़ी परेशानी होगी. फिर भी होली धनबाद कोयलांचल में सोमवार और मंगलवार को मनाई जा रही है.

Published at:25 Mar 2024 03:09 PM (IST)
Tags:jharkhand news dhanbad news holi news holi 2024 chemical based colour in holi
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.