धनबाद (DHANBAD) : पश्चिम बंगाल से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यह खबर कोई सिनेमाई स्क्रिप्ट नहीं है, बिल्कुल पूरी तरह से सच है. जब माता "हैवान" बन गई तो कुत्ते "भगवान" बनकर नवजात बच्चे की रक्षा की. आप भरोसा करें अथवा ना करें, लेकिन यह घटना पूरी तरह से सच है और अजूबा भी है. यह हुआ है बंगाल के नदिया जिले में. जानकारी के अनुसार किसी ने एक नवजात बच्चे को कंबल में लपेटकर सड़क पर फेंक दिया था. बच्चों का जन्म कुछ ही घंटे पहले होने की बात बताई गई है. बच्चा रात भर सड़क पर रोता रहा, मोहल्ले वाले भी कोई नोटिस नहीं किया. लेकिन गली के कुत्तों को इसका आभास हो गया और गली के आवारा कुत्तों ने रात भर उस बच्चे की रक्षा की.
कुत्ते रात भर बच्चों को घेर कर बैठे रहे. बच्चे को खरोच तक नहीं आने दिया. रात में सड़क पूरी तरह से सुनसान थी, वहीं रेलवे कॉलोनी के बाथरूम के सामने एक नवजात बच्चा लावारिस हालत में पड़ा था. आस-पास कोई वैसी पहचान भी नहीं थी अथवा सुराग भी नहीं था कि किसी का कुछ पता चल सके. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात भर बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दे रही थी, लेकिन लगा कि शायद किसी के घर में बच्चा बीमार है और वह रो रहा है. किसी को अंदाज नहीं लगा कि बच्चा ठंड में सड़क पर पड़ा होगा. बच्चे के रोने की आवाज ने कुत्तों के दिल पर इतना अधिक प्रभाव डाला कि उसे घेर कर रात भर बैठे रहे.
सुबह होते ही जब लोगों की नजर पड़ी तो कुत्ता गोला बनाकर बैठे थे और बीच में कंबल की गठरी पड़ी थी. लोगों ने जब पास जाने की कोशिश की, तो कुत्तों ने उन्हें रास्ता भी दे दिया. कंबल खोलने पर उसमे नवजात मिला. लोगों की मदद से बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरो के अनुसार बच्चे को कोई चोट नहीं है. उसके सिर पर थोड़ा सा खून लगा था, जो शायद पैदा होने के बाद का होगा. जन्म लेने के कुछ देर बाद ही बच्चे को सड़क पर फेंक दिया गया होगा. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और बच्चे के माता-पिता का पता लगाने की कोशिश में लगी हुई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
