टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- झारखंड खेल के लिए एक हब बनता जा रहा है, क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी में भी प्रदेश का नाम रौशन हो रहा है. भारतीय महिला टीम ने अक्टूबर-नवंबर में आयोजित महिला एशियन चैंपियनशिप में धमाकेदार खेल की बानगी पेश की . भारतीय बालाओं ने इतना दमदार खेल दिखाया कि टीम एशिया की चैंपियन बनीं और दिखा दिया कि हॉकी में उनकी ताकत औऱ दावेदारी को कोई नकार नहीं सकता . जोश से लबरेज औऱ दमखम के साथ झारखंड की हॉकी प्लेयर्स ने भी शानदार खेल की नजीर पेश की और राज्य का नाम भी देश-दुनिया में फैलाया.
जनवरी में ओलंपिक क्वालीफायर
नये साल में महिला एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर 13 से 19 जनवरी तक खेला जाएगा. यहां से ही ओलंपिक क्वालीफिकेशन के रिजल्ट निकलेंगे और तय होगा कि कौन -कौन सी टीमें खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में अपना दमखम दुनिया के सामने दिखायेगी. पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए भारत के साथ ही कुल आठ टीमे एक दूसरे के खिलाफ भिड़कर अपना हुनर दिखायेगी, जो रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. एफआईएच ने महिला एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर को चीन से भारत के रांची में शिफ्ट कर दिया. यह फैसला चीनी महिला हॉकी टीम द्वारा 2022 में हांगझू में 19वें एशियाई खेलों को जीतकर पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए सीधी योग्यता अर्जित करने के बाद हुआ.
3 जनवरी को रांची में भारतीय महिला हॉकी टीम
टीमों के आने का शिड्यूल तैयार हो गया है, पेरिस ओलंपिक के क्वालीफाइंग के लिए 3 जनवरी को भारतीय महिला हॉकी टीम रांची में होगी और पार्क प्राइम होटल में रुकेगी. चार जनवरी को इटली की टीम भी आ रही है, जो प्राइम होटल में ही ठहरेगी. अमेरिका की टीम भी इसी दिन आ रही है , जो शहर के नामी रेडिसन ब्लू होटल में रहेगी.6 जनवरी को जर्मनी,चेक रिपब्लिक की टीम भी रेडिसन ब्लू होटल में ही रुकेगी. 7 जनवरी को जापान, चिली और न्यूजीलैंड की टीम भी आ रही है. जो रांची के स्टेशन रोड स्थित होटल चाणक्या बीएनआर में ठहरने का इंतजाम किया गया है. मैच के ऑफिशियल 11 जनवरी को रांची पहुंचेगे, जिनके ठहरने का इंतजाम होटल ली लेक सरोवर में किया गया है.
3 टीमे ओलंपिक के लिए करेगी क्वालीफाई
पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए इस क्वालीफाइंग मैच में टॉप तीन टीमे ही खेलों के महाकुंभ के लिए टिकट कटायेगी. मेजबान भारत, जर्मनी, जापान, अमेरिका, चेक रिपब्लिक,इटली, चिली औऱ न्यूजीलैंड के टीमें एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी और तालिका में पहले तीन पायदान में रहने की मश्शकत करेगी. चुनौती सभी टीमों के लिए मेजबान भारत ने जैसा प्रदर्शन एशियन चैंपियनशिप में किया, इससे लगता है कि उसा दावा काफी मजबूत है. जर्मनी, जापान और न्यूजीलैंड की टीम भी काफी मजबूत है, जो किसी भी प्रतिद्वंद्वी को धूल चटाने का मद्दा रखती है. सर्दी के मौसम में हो रहे इस मैच में भिड़ जुटने की संभावना जतायी जा रही है. इस हॉकी टूर्नामेंट की प्रायोजक झारखंड सरकार है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महिला एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफाइर की मेजबान मिलने पर खुशी का इजहार किया. उनका कहना था कि झारखंड में वैश्विक हॉकी बिरादरी का स्वागत करना सम्मान की बात है.