धनबाद(DHANBAD) | 2024 में इतिहास बनने जा रहा है. लोक सभा चुनाव के बाद गठबंधन की सरकार बनी है लेकिन देश के इतिहास में पहली बार स्पीकर पद पर चुनाव होने की भूमिका लगभग तय हो गई है. एनडीए की ओर से ओम बिड़ला उम्मीदवार होंगे तो इंडिया ब्लॉक ने के सुरेश को मैदान में उतार दिया है. आपसी सहमति नहीं बनने के कारण यह सब हो रहा है. लोकसभा स्पीकर का चुनाव बुधवार को होना है और देश में यह पहला अवसर होगा, जब स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा. अभी तक सत्ता पक्ष और विपक्ष की सर्वसम्मति से स्पीकर चुना जाता था.
लेकिन 2024 में यह परंपरा टूटने जा रही है. दरअसल, विपक्ष एनडीए के उम्मीदवार को समर्थन करने को राजी है लेकिन वह डिप्टी स्पीकर पद मांग रहा है. लेकिन इसमें कुछ ना कुछ पेंच फंसता इंडिया ब्लॉक को दिख रहा है. राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात जरूर की, लेकिन डिप्टी स्पीकर का भरोसा नहीं मिला. उसके बाद इंडिया ब्लॉक ने अपना उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी. के सुरेश के बारे में जानकारी मिली है कि वह आठ बार के सांसद है. केरल से जीत कर कांग्रेस के सांसद बने है. के सुरेश केंद्रीय मंत्री भी रह चुके है.