☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

रांची में ऐतिहासिक जगन्नाथपुर रथ यात्रा आज, ऐसी होगी पार्किंग और ट्रैफिक की व्यवस्था, देखिए रूट

रांची में ऐतिहासिक जगन्नाथपुर रथ यात्रा आज, ऐसी होगी पार्किंग और ट्रैफिक की व्यवस्था, देखिए रूट

रांची (RANCHI):  आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जायेगी. इसे लेकर प्रशासन ने लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली है. बता दें कि 15 दिनों तक एकांतवास में रहने के बाद भगवना जगन्नाथ ने भक्तों को दर्शन दिया. जगन्नाथपुर में पिछले 333 सालों से रथ यात्रा निकाली जा रही है. आज सुबह मंदिर के पुजारियों द्वारा भगवान जगन्नाथ की पूजा हुई. उनके दर्शन के लिए भी भारी भीड़ इकट्टा हुई. बता दें कि दोपहर 2 बजकर 1 मिनट पर भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को साथ रथ पर सवार हो कर मौसीबाड़ी पहुंचेंगे जहां वो अगले 9 दिनों तक रहेंगे. जिसके बाद 29 जून वो भगवान लौटेंगे. यहां की रथ यात्रा का भी विशेष महत्व है. कहा जाता है कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में झारखंड ही नहीं बल्की अन्य राज्यों से भी भक्त भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा में शामिल होते है. साथ ही जगन्नाथपुर में मेले का भी आयोजन किया गया है. इस बार भी रथयात्रा की भव्य तैयारी की गयी है. रथ को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. साथ ही प्रशासन द्वारा भी पूरी तैयारिया कर ली गई है.

 

54 सीसीटीवी कैमरे से मेले पर नजर

बता दें कि रथ यात्रा को देखते हुए रथ यात्रा के रास्ते पर और मौसीबाड़ी में कई जगहों पर सीसीटीवी लगाए गए  हैं. पूरे मेला परिसर में 54 सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. अहम रास्तों पर मंदिर में भी कैमरे लगे हैं. इसके साथ ही मेले की सुरक्षा को लेकर हथियारबंद, डंडा पार्टी सहित एक हजार फोर्स को तैनात किए गये हैं.

 

कंट्रोल रूप से रखी जायेगी नजर

जगन्नाथपुर मंदिर के समीप स्थित स्कूल में कंट्रोल रूम है जहां से रथ यात्रा में नजर रखी जा रही है. फायर बिग्रेड, वज्र वाहन आदि की भी व्यवस्था आपात स्थिति से निपटने के लिए की गयी है. मेला को देखते हुए 16 जगहों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है.

मेले की ट्रैफिक व्यस्था को समझिए

बता दें कि रथ यात्रा के रास्ते पर जाने से पहले आपको समझ लेना होगा कहां और किस रास्ते से जाना आपके लिए बेहतर होगा.

  1. बिरसा चौक से मेला जाने वाले शहीद मैदान में पार्किंग करेंगे.
  2. तुपुदाना एवं हटिया से मेला जाने वाले वाहन प्रभात तारा मैदान में पार्किंग करेंगे.
  3. धुर्वा से मेला जाने वाले प्रभात तारा मैदान में पार्किंग करेंगे.
  4. रिंग रोड से मेला व शहर की ओर से आने वाले वाहन तिरिल मोड़, जेएससीए नार्थ गेट, प्रभात तारा मैदान से शालीमार बाजार होते हुए जायेंगे तथा तिरिल मोड़ के पास हैलीपेड में पार्किंग करेंगे.
  5. बिरसा चौक से रिंग रोड (नया सराय) जाने वाले वाहन शालीमार बाजार व धुर्वा गोलचक्कर प्रभात तारा मैदान, नार्थ गेट तिरिल मोड़, नया सराय से रिंग रोड होते हुए जायेंगे तथा तिरिल मोड़ के पास हैलीपैड में पार्किंग करेंगे.
  6. पुराना विधानसभा की तरफ से जिन्हें मेला जाना हो वैसे बड़े वाहन, मिनीडोर को शहीद मैदान के पास ही बने पार्किंग स्थल पर पार्क करना होगा.
  7. धुर्वा से रिंग रोड जाने वाले वाहन प्रभात तारा मैदान नार्थ गेट, तिरिल मोड़ होते हुए नया सराय से रिंग रोड जायेंगे.
  8. तिरिल मोड़ व शहीद मैदान से मौसीबाड़ी गोलचक्कर तक कार, ऑटो, बाइक का प्रवेश बंद रहेगा.
  9. प्रभात तारा तीन मुहानी से जगन्नाथपुर बाजार तक कार, बाइक व ऑटो का प्रवेश निषेध रहेगा.
  10. एचइसी, विधानसभा की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें मौसीबाड़ी जगन्नाथपुर मंदिर होते हुए रिंग रोड जाना हो, वैसे वाहन शहीद मैदान से शालीमार बाजार प्रभात तारा मैदान, जेएससीए स्टेडियम से दाहिने मुड़ कर तिरिल मोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.
  11. रिंग रोड की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें शहर की ओर आना हो, वैसे वाहन तिरिल मोड़, जेएससीए स्टेडियम, प्रभात तारा, शालीमार बाजार होते हुए शहर की ओर आयेंगे.
Published at:20 Jun 2023 12:12 PM (IST)
Tags:Historic Jagannathpur Rath Rath Yatra in Ranchi today parking and traffic arrangements will be like thissee route
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.