रांची(RANCHI): झारखंड में दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान गढ़वा में हिंसा देखने को मिली. शरारती तत्वों ने पथराव किया जिसके बाद हालत बेकाबू हो गए. लेकिन बाद में अमन पसंद लोगों ने माहौल को शांत कराया है. इस विवाद में अब असम के मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया है.जिसमें दावा किया है कि ऐसा माहौल बनाएंगे की दुर्गा पूजा और मोहर्रम सब शांति से होगा.मुस्लिम भी पूजा के जुलूस में शामिल होंगे. उनके प्रदेश असम में सब साथ मिलकर पर्व मनाते है. झारखंड में सरकार बनने के एक साल बाद ही सभी तस्वीर साफ दिखने लगेगी.
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड से अधिक मुसलमान असम में है. इसके बावजूद अधिकतर मुस्लिम युवाओं ने उन्हे बधाई दी है. असम में दुर्गा माँ का विसर्जन शांति से हुआ है. लेकिन झारखंड में कुछ लोग माहौल खराब करने में लगे रहते है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही एक साल के अंदर हालत को बदल देंगे. मोहर्रम और रामनवी के जुलूस का अनुभव लोग भूल जाएंगे.ऐसी हालत झारखंड में बनाएंगे की मुसलिम समुदाय के लोग भी जुलूस में भाई चारा के नाते शामिल होंगे. इसके बाद यह सवाल उठना बंद हो जाएगा.
अब जिस तरह से हिमंता ने बयान दिया है. इसके कई मायने है,इनका इशारा साफ है कि कुछ लोग है जो शांति भंग करते है. लेकिन ऐसे लोगों को सबक सिखाया जाएगा. कभी भी जुलुस के दौरान हंगामा करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. इनका इशरा पुलिस की ओर भी है आखिर कैसी विधि व्यवस्था है कि कोई जुलूस में व्यवधान पैदा करने वालों कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है.