रांची(RANCHI): झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार से ऊनके चुनावी वादे पर भाजपा सवाल पूछ रही है. 2019 के विधानसभा चुनाव में कई घोषणा की गई थी. इन वादों का क्या हुआ इसे पूछने के लिए भाजपा ने एक कैम्पेन की शुरुआत की है. जिसमें “मिला क्या” टैग के साथ सवाल पूछ रही है कि पाँच लाख रोजगार “मिला क्या” बेरोजगारी भत्ता “मिला क्या” ऐसे ही विभिन्न वादों पर सरकार को घेरने में लगी है. इस कैम्पेन के जरिए आसाम के मुख्यमंत्री सह झारखंड चुनाव प्रभारी हिमंता बिश्वा सरमा ने हेमंत सोरेन पर कई सवाल खड़े किए है.
मुख्यमंत्री सह झारखंड चुनाव प्रभारी हिमंता बिश्वा सरमा ने कहा कि सरकार के पास मात्र एक महीना है. एक महीना में जो करना है कर लें. शिबू सोरेन राज्य और देश की जनता के लिए सम्मानीय है और ऐसे में अगर उनका बेटा अपना वादा न पूरा करे तो दिशोम गुरु का नाम धूमिल होगा. मइया योजना में जितना पैसा महिलाओं को दे रहे है उससे अधिक पैसा प्रचार प्रसार में जा रहा है. आज मन की बात कार्यक्रम के दौरान खिजरी की महिलाओं ने बताया कि उन्हें बालू नही मिल रहा उल्टा बालू 5500 से 6000 रुपया हो गया है. सरकार जनता को पैसा नही दे रही बल्कि उनसे पैसे वसूल रही है. सरकार जनता के पैसे की डकैती कर रही है. क्या हेमन्त सोरेन जनता के बीच जा कर पूछ सकते है कि उन्हें बालू मिल रहा है क्या. एक तरफ मुख्यमंत्री बालू फ्री देने की बात करते है वहीं दूसरी तरफ बालू माफिया बालू फ्री होने नही दे रहे और सरकार चुप है.
अमर कुमार बाउरी नेता प्रतिपक्ष ने एक पीपीटी के माध्यम से "मिला क्या?" कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की पृष्ठभूमि2019 में तैयार हुई है. उस वक़्त महागठबंधन सरकार ने कुछ वादा किया था. फिर से एक बार राज्य में चुनाव होना है. विधानसभा के अंदर भी भाजपा ने सरकार के वादा को याद दिलवाने की कोशिश की थी जिसमे भाजपा के 18 विधायकों को निलम्बित किया गया था. 23 अगस्त को जन आक्रोश रैली में सरकार डरी हुई नजर आयी.
बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा झारखंड ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि गिरिडीह के तीसरी ब्लॉक के सिरसिया गांव से मैं लाइव आया हूँ. सरकार को पता है कि दो महीने के अंदर ही राज्य में चुनाव होने है ऐसे में मइया योजना के माध्यम से 1000 रुपया प्रतिमाह देने की घोषणा की है. राज्य की महिलायें मुझसे पूछ रही है कि पिछले पांच वर्ष में हमे कोई भी पेंशन नही मिला है. सरकार ने जो पहले जो घोषणाएं की है उसे आज तक पूरा नही किया लेकिन फिर से राज्य सरकार ने मइया योजना के माध्यम से जनता को ठगने का काम कर रही है. जनता अब समझ चुकी है. इस बार राज्य से जेएमएम की सरकार को उखाड़ फेंकना है.