दुमका(DUMKA):दुमका जिला के जामा से सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. जहां जामा हटिया में हेमलाल मुर्मू नाम के अधेड़ ने एक लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया. ये देखकर हटिया में उपस्थित भीड़ ने अधेड़ को पकड़ लिया और उसे बेलकूपी गांव ले गये, जहां लोगों ने जमकर उसकी पिटाई कर दी.
एक अधेड़ ने लड़की की मांग में भरा सिंदूर
ये पूरी घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. जब पिटाई की सूचना पुलिस को मिली तो, जामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद उसे ग्रामीणों के से मुक्त तो कराया. लेकिन इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों की ओर से पुलिस के साथ बदसलूकी की बात भी सामने आ रही है. लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
लोगों ने बुजुर्ग की जमकर की पीटाई
फिलहाल पुलिस ने आरोपी हेमलाल मुर्मू को हिरासत में लेते हुए इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस की पूछताछ में हेमलाल बार-बार अपना पता बदल रहा है. कभी वो अपने आप को पालोजोरी का रहने वाला बताता है, तो कभी जामा थाना क्षेत्र का, तो कभी मसलिया थाना क्षेत्र बता रहा है. लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि की मसालिया थाना क्षेत्र के निवासी के रुप में की है. पुलिस आदे की जांच में जुटी है.
रिपोर्ट-पंचम झा