रांची(RANCHI): झारखंड की जनता के लिए साल 2025 बेहद खास होने वाला है. घर की रसोई से लेकर युवाओं के रोजगार और मजदूर के साथ साथ मंईया को बड़ी सौगात देने की तैयारी है.सूबे के मुखिया साल 2025 सौगात की बौछार करेंगे.जिससे जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा.अगर देखे तो सबसे पहले मुख्यमंत्री मंईया योजना की राशि को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम होगा. इसके अलावा राज्य में बड़े पैमाने पर नियुक्ति निकाली जाएगी. साथ ही 450 रुपये में गैस सिलेंडर की भी सौगात देंगे. युवा,महिला के अलावा मजदूर के लिए भी खुशखबरी मिलने वाली है.
सबसे पहले बात करें मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना की तो पाँचवी किस्त को लेकर एक बड़ा प्रोग्राम होना है. इस कार्यक्रम में हेमंत सोरेन के साथ राज्य की लाखों बेटी बहन भी शामिल होंगी. हालांकि पाँचवी किस्त की राशि हेमंत सोरेन के आदेश के बाद सभी बेटी बहनों को भेजना शुरू कर दिया गया है. लेकिन हेमंत सोरेन सभी बेटियों के साथ संवाद करेंगे.यह कार्यक्रम 28 दिसंबर को आयोजित होना था. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद शोक के वजह से कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. जिसके बाद अब वापस से इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है.
अब रोजगार के दिशा में भी नया साल बेहद खास होने वाला है. JSSC,JPSC के द्वारा कई परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है. साथ ही पूर्व से लंबित परीक्षा को भी कराया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी अधिकारियों को रोजगार के दिशा में काम करने का आदेश दिया. JSSC और JPSC से राज्य में कई नियुक्ति निकलेंगी. इसके अलावा दरोगा की तैयारी कर रहे लोगों को भी इस साल में अच्छी खबर मिलेगी. हेमंत सोरेन ने सभी विभाग में जीतने भी पद खाली है. सभी की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश दिया.
रोजगार और बेटी बहन के बाद हेमंत की नजर रसोई घर पर भी है. अपने वादे के मुताबिक गैस सिलेंडर को 450 में देने की तैयारी शुरू कर दी गई है.जल्द ही हेमंत कैबिनेट में पेश कर इसे धरातल पर उतरा जाएगा. गैस सिलेंडर का दाम कम होने से राज्यवासियों को एक बड़ी राहत सरकार के द्वारा की जाएगी.जिससे हर घर में खुशियां पहुंचे इसे लेकर हेमंत सोरेन काम में लगे है.
अब मजदूर को हेमंत सोरेन कैसे छोड़ देंगे. मजदूरों के लिए भी 2025 अच्छा होने वाला है.सभी बालू घाटों की नीलामी की तैयारी की जा रही है. बालू घाट का टेंडर होने से एक ओर मजदूर को लाभ मिलेगा तो दूसरी ओर राज्य सरकार का खजाना भी भरेगा. अगर देखे तो बालू घाट बंद होने की वजह से कई जगहों पर निर्माण कार्य बंद हो गया. जिससे मजदूर बेरोजगार हो गए. इसका असर सिमेन्ट छड़ की दुकान पर भी देखने को मिल रहा है. लेकिन अब नए साल में सभी दरवाजे खुलने वाले है. सीएम सोरेन सौगात की बौछार करेंगे.