रांची(RANCHI): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को हाई कोर्ट से बेल मिलने के बाद अब कागजी प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. हाई कोर्ट से बेल ऑर्डर PMLA कोर्ट पहुंच गई. अब कोर्ट में बेल बांड भरने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. बेल बांड हेमन्त सोरेन के भाई बसंत सोरेन और विनोद पांडे बांड भर रहे है. सम्भवना जताई जा रही है कि देर शाम तक बेल की कॉपी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दी जाएगी.जिसके बाद हेमंत जेल से बाहर आ जायेंगे.
बता दे कि हेमन्त सोरेन की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में लंबी बहस के बाद 13 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया था. इसके बाद आज की तिथि निर्धारित की गई. सुबह 11.30 मिनट में कोर्ट ने फैसला सुना दिया. इसके बाद से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल बन गया. कोर्ट से बेल मिलने के बाद ED के अधिवक्ता ने कोर्ट से 24 घन्टे का स्टे लगाने की मांग भी की. लेकिन कोर्ट ने उनकी मांग को खारिज कर दिया.और बेल ऑर्डर जारी किया है.
वहीं हेमंत सोरेन की जमानत मिलने पर उनके छोटे भाई बसंत सोरेन पीएमएलए कोर्ट पहुंचे और बेल बॉन्ड की प्रक्रिया को पूरा किया. इस बीच बसंत सोरेन मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज बेहद खुशी का दिन है और जल्द हम सबों के बीच हेमंत सोरेन की उपस्थिति होगी. उन्होंने कहा कि यह दिन झारखंड के हर लोगों के बड़ा दिन है. अब झारखंड का शेर सब के बीच आ गया.प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह जीत न्यायपालिका की जीत है. सभी लोगों को पूरा विश्वास न्यायपालिका पर था जो आज पूरा हो गया.
विनोद कुमार पांडे जनरल सेक्रेटरी एवं स्पोक पर्सन, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा बहुत जल्द और आज शाम तक हमारे बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हमारे बीच होंगे और आज न्याय मिला है सत्य की जीत हुई है.