रांची(RANCHI): जमीन घोटाले के आरोप में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत फिर अब बढ़ा दी गई है. ईडी और हेमंत सोरेन के पक्ष की ओर से दलील दी गई. जिसके बाद कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ाने का फैसला सुनाया. अब सात मार्च तक हेमंत सोरेन न्यायिक हिरासत में रहेंगे. बता दे कि ईडी की विशेष अदालत में हेमंत सोरेन की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीय हुई. हेमंत सोरेन की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पक्ष रखा है.इससे पहले ही हेमंत सोरेन की एक याचिका को कोर्ट ने खारिज किया है. जिसमें हेमंत सोरेन की ओर से बजट सत्र में शामिल होने के लिए अनुमति मांगी गई थी.
दरअसल हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी 31 जनवरी को हुई है. ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद लगातार रिमांड पर लेकर 13 दिनों तक पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को होटवार जेल भेज दिया था. जहां से ही ऑनलाइन पेशी हुई. ईडी की ओर से कई साक्ष्य कोर्ट में प्रस्तुत किए गए है.साथ ही इस दौरान विनोद सिंह से भी ईडी ने लंबी पूछताछ की है. विनोद सिंह के मोबाईल फोन से कई जानकारी ईडी को हाथ लगी है. जिसे सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया है. अब ईडी की कोशिश है कि हेमंत सोरेन के खिलाफ मजबूत चार्ज शीट दाखिल किया जाए.
हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत सात मार्च तक बढ़ी
Published at:22 Feb 2024 06:35 PM (IST)