टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-जमीन घोटाले के आरोप में अभी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सलाखों के पीछे बंद हैं. ईडी का शिकंजा उन पर कसा हुआ है, हेमंत लगातार इन चुनौतियों और इम्तहानों को डटकर सामना कर रहे हैं. उनकी जगह पर झारखंड की बागडोर चंपई सोरेन संभाल रहे हैं, जो हमेशा इसे हेमंत पार्ट-2 की सरकार बता रहे हैं. इतना ही नहीं हेमंत सोरेन के छूटे हुए कामों को आगे बढ़ाने की बात भी कई बार कह चुके हैं.
मुख्यमंत्री चंपई ने उठाये सवाल
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अपने संबोधन में लगातार इस गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाया है. हेमंत के पक्ष में खूब बोलते हुए नजर आते हैं और विरोधी भाजपा को घेरने से भी नहीं चूकते. सरायकेला स्थित टाउन हॉल में चंपई ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया और भाजपा को भी कटघरे में खड़ा किया . चंपई ने ईडी की मंशा पर भी सवाल उठाया और कहा कि केन्द्रीय जांच एजेंसी का सम्मान करते हैं. भेदभाव नहीं करें, नहीं तो जनता सवाल उठायेगी. इतना ही नहीं उनका कहना तो बिल्कुल साफ था कि अगर विपक्ष की बात हेमंत सोरेन मान लेते तो कोई जांच एजेंसी दूर-दूर तक नजर नहीं आती
ईडी की मंशा पर प्रश्न
अपने संबोधन में चंपई ने बीजेपी पर भी हमलावर रुख अपनाया और बेबाकी से अपनी बात बोल गये. उन्होंने कहा कि अगर हेमंत सोरेन भाजपा से हाथ मिला लेते तो वह कभी जेल नहीं जाते. हेमंत बाबू को फंसाने का काम किया गया है. जेएमएम नेता ने ये भी कहा कि झारखंड में आदिवासी मूलवासी की जमीन को वापस दिलाने का काम केन्द्रीय एजेंसी करें.
''भाजपा के पास नहीं बचा कोई मुद्दा "
भाजपा के बारे में चंपई सोरेन ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा बचा ही नहीं है. उनकी सरकार तीन महीने के अंदर झारखंड के 9 लाख परिवार को अबुआ आवास देगी. जबकि यही बीजेपी की पिछली सरकार ने पांच हजार से ज्यादा प्राइमरी स्कूलों को बंद करवा दिया. जहां मजदूर, किसान और पिछड़े वर्ग के बच्चे पढ़ने जाते थे. सरायकेल से विधायक चंपई ने बताया कि हेमंत सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में खूब काम किया , उनकी सोच यही थी कि युवा पीढ़ी शिक्षित होगी तो समाज शिक्षित होगा और फिर झारखंड का विकास होगा.
सीएम चंपई सोरेन के इन आरोपों से लाजमी है कि भाजपा भी चुप नहीं रहने वाली है. इस पर कुछ न कुछ जरुर बयान देगी. हालांकि, राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहता है. आगामी लोकसभा और इसके बाद विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल अपनी-अपनी तैयारी तेज किए हुए है. आरोपों और बयानबाजियों का ये सिलसिला अभी देखने को मिलते रहेगा.