टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आज की रात होटवार जेल में बीतेगी . ईडी ने दस दिन की रिमांड मांगने पर कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है. लिहाजा, कल यानि शुक्रवार को फिर इस मामले पर सुनवाई होगी. मालूम हो कि रांची की PMLA कोर्ट के बाद हेमंत सोरेन जेल पहुंच गये हैं. होटवार जेल में आज की रात उनकी गुजरेगी. बुधवार शाम को ईडी ने हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में गिरफ्तार किया था. इससे पहले हेमंत सोरेन मंगलवार को 40 घंटे के बाद दिल्ली से अचानक रांची पहुंचे थे. सोरेन ने दिल्ली से रांची तक सड़क मार्ग के जरिए 1250 किमी से ज्यादा की यात्रा की . इसके बाद विधायक दल की बैठक बुलाई, जिसमे उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं.
जमीन घोटाले में 15 लोग गिरफ्तार
आपको बाते रांची जमीन घोटाले की आंच में अब तक 15 लोग झुलस चुके है और जेल की हवा खा रहें हैं. जिसमे 15वां नाम हेमंत सोरेन का भी रहा, जिनकी गिरफ्तारी 31 जनवरी को की गई. इस जमीन घोटाले में रांची के पूर्व उपायुक्त छविरंजन की राते भी जेल में कट रही है. सत्ता का दलाल माने जाने वाले प्रेम प्रकाश भी होटवार जेल में बंद है. जमीन घोटाले में ईडी ने जांच में पाया कि रांची समेत झारखंड में कई जगहों पर भू माफियां का एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है . जो सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से दस्तावेज में हेराफेरी कर ऐसे भूखंडों को अवैध तरीके से बेच रहा है. जिनकी खरीद-बिक्री वैध तरीके से नहीं हो सकती है. इसमे अधिकारियों, दलालों ,कारोबारियों और कर्मचारियों का गठजोड़ मिलकर काम कर रहा है.
ध्यान रहे कि रांची के बड़गाई अंचल के जमीन मामले को लेकर ईडी ने जांच की थी, जिसमे राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के आवास में छापेमारी के बाद बड़े पैमाने सरकारी दस्तावेज बरामद किया था. इसी सरकारी दस्तावेज के आधार पर हेमंत के करीबी पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश की भूमिका सामने आई . बाद में पूर्व सीएम के इस मामले से तार जुड़े.