रांची(RANCHI): 17 नवंबर को अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. जानकारी के मुताबिक़, गुरुवार को हेमंत सोरेन रोड शो करते हुए ईडी कार्यालय जाएंगे. जानकारी के मुताबिक़, रोड शो कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 17 नवंबर की बजाय 16 नवंबर को ईडी के समक्ष हाजिर होना चाहते थे. इसके लिए हेमंत सोरेन ने ईडी से अपील भी की थी, लेकिन ईडी ने उनकी अपील को नकार दिया. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन कल यानि 17 नवंबर को ईडी कार्यालय जाएंगे.
रांची में झामुमो कार्यकर्ताओं का हुआ महाजुटान
रोड शो को लेकर झामुमो के कार्यकर्ता पहले से ही रांची के मोरहाबादी मैदान में जुट चुके हैं. आज काफी संख्या में कार्यकर्ता सीएम हाउस भी पहुंचे, जिन्हें सीएम ने संबोधित किया. वहीं सीएम आवास में 5 घंटे से भी ज्यादा समय से झामुमो विधायक दल की बैठक चल रही है. इस बैठक में मुख्यमंत्री से ईडी की पूछताछ को लेकर और उसके बाद की रणनीति पर चर्चा होने की बात कही जा रही है. सीएम इस दौरान फिर से बीजेपी पर बरसते नजर आए. सीएम हाउस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आप ऐसे ही डटे रहिए, मैं एक-एक कर सबको देख लूंगा.
रिपोर्ट: रंजना कुमारी, रांची