☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

हेमंत सोरेन ने विधानसभा में लगायी दहाड़, कहा- '' अगर जमीन घोटाले में आरोप साबित हो गये, तो उसी दिन राजनीति से ले लूंगा संन्यास''

हेमंत सोरेन ने विधानसभा में लगायी दहाड़, कहा- '' अगर जमीन घोटाले में आरोप साबित हो गये, तो उसी दिन राजनीति से ले लूंगा संन्यास''

टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- 31 जनवरी की वो सर्द रात और जाड़े में सियासी गर्मी को झारखंड में कौन भूल सकता है. भला कौन दरकिनार कर सकता है. उन जेएमएम कार्यकर्ताओं के हुजूम और चेहरे पर उभरी शिकन को, जब पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में ईडी ने अपने शिकंजे में ले लिया था. सबके मन में सवाल था कि आखिर अचानक हो क्या गया, आखिर जांच एजेंसी को क्या हाथ लग गया कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सभी इंतजार में थे कि हेमंत कुछ न कुछ बोलेंगे, उनकी बात और सफाई सुनने का इंतजार एक बेकरारी बन गई थी. आखिरकर उस  बेताबी का अंत हो गया और वो लम्हा सोरेन सरकार के बहुमत के दिन झारखंड विधानसभा में आ गया. जब हेमंत सोरेन ने भरी सभा में हुंकार भरी , अपना दर्द बयान किया और भाजपा के उस षडयंत्र और साजिश का भी जिक्र किया. जिसके चलते अभी उन्हें कोर्ट कचहरी और ईडी का चक्कर लगा हुआ है. 

जमीन घोटाले पर बोले हेमंत 

विधानसभा में अपने भाषण में पूर्व मुख्यमंत्री जमीन घोटाले पर साफ-साफ कहा कि अगर , जो तोहमते उन पर लगी है. अगर वो सच साबित हो गयी. तो उसी दिन इस राजनीति से ही संन्यास ले लूंगा. उनकी इतनी बड़ी बात पर सदन में मेज सत्ता पक्ष के विधायक थपथपाने लगे और नारे लगाने लगे. हेमंत सोरेन ने इस अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल इम्ताहन के मौके पर साफ कहा कि इस साजिश और षडयंत्र से डिगने वाले नहीं हैं. वक्त आने दीजिए एक-एक कर जवाब देंगे. इससे भागेगे नहीं, बल्कि खुलकर सामना करेंगे. 
हेमंत ने घोटाले के संदर्भ में राज्य के 24 साल का इतिहास और उसके पिछले पन्ने को भी पलटा और सवाल उठाया कि राज्य के बनें तो 24 साल हो गये, लेकिन, इनको घोटाला 2024 में हीं क्यों नजर आ रहा है, साल 2000 से क्यों नजर नहीं आया, 2019 से ही उनको गड़बड़ क्यों दिखने लगी. 

इशारों-इशारों में भाजपा पर हमला 

भरी सदन में बिना नाम लिए ही भाजपा और केन्द्र सरकार की तरफ हमलो को बौझार की और उस दिल के दर्द को भी साझ किया, जो उन्हें कचोटता है. उनपर दाग लगाता है . हेमंत बोले कि  वो तो पांच साल तक राज्य को चलाना चाहते थे . लेकिन, कुछ महीने बाद ही वह पूरा होने वाला था. लेकिन, उससे पहले उन्हें एक साजिश के तहत हटा दिया गया. ताकि रिकॉर्ड में पांच साल न चढ़ जाए. 
अपने संबोधन में बार-बार आदिवासी, दलित और पिछड़े भाईयों का भी जिक्र कर रहे थे. उन्होंने सभी को एक जोश भरा और चौकन्ना भी करते हुए नजर आए. अपनी गिरफ्तारी से आहत हेमंत ने बोला कि आप लोग  तैयार हो जाईए, अगर आप सो गये, तो फिर आने वाली पीढ़ी कभी माफ नही करेगी. 
अपने भाषण के अंत में हेमंत ने ललकारा भी और कहा कि हर चुनौतियों का मुकबाला करेंगे औऱ मुहतोड़ जवाब देंगे . न हम पीछे हटे हैं और न हमलोगों ने पीठ दिखाई है. 

रिपोर्ट- शिवपूजन सिंह 

Published at:05 Feb 2024 01:43 PM (IST)
Tags:Hement soren on land scam case Hement soren roared in assembly hement sorn views on land scam case ed and land scam case jharkhand chief minister hement soren on land scam Chief minister hement soren on land scam Hement soren land scam news jharkhand assembly hement soren speech Hement soren participent in champai soren trust vote
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.