टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 5 तारीख को विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल होना चाहते हैं. इसी दिन चंपई सोरेन सरकार अपना बहुमत साबित करेगी. इसके लिए हेमंत ने ईडी कोर्ट से गुजारिश की है कि उन्हें शामिल होने की अनुमति दी जाए.
इसके लिए हेमंत ने ईडी कोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की है. इसे पीटीशन को लेकर हेमंत सोरेन की तरफ से ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट में बहस की गई इस याचिक में लिखा गया है कि राज्यपाल ने 5 फरवरी को 11 बजे दिन चंपई सोरेन सरकार को बहुमत साबित करने के लिए निर्धारित किया है. इसलिए हेमंत सोरेन को इस दौरान उपस्थित रहने की अनुमति दी जाए.
ध्यान रहे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमीन घोटाले में आरोपी है. 31 जनवरी को उनकी गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशायल ने की थी. अभी हेमंत ईडी की पांच दिन की रिमांड पर हैं. हेमंत को इस्तीफा देना पड़ा था, इसके बाद चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया . चंपई ने झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और 5 तारीख को उन्हें बहुमत साबित करना है.
हेमंत सोरेन ने की ईडी कोर्ट से गुजारिश, चंपई सरकार के बहुमत साबित करने वाले दिन होना चाहते हैं शामिल, इस पर हुई कोर्ट में बहस
Published at:03 Feb 2024 02:02 PM (IST)
Tags:Hemant Soren requested the ED courthement want to go floor test hement soren news hement soren latest news hement soren ed news hement soren politics Hement soren rajniti Hement soren ranchi jail hement soren jharkhand assembly hemant soren to participate in voting during trust votehement soren ed court request hement soren ed court hement five day remand