रांची (RANCHI) : हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में 1 लाख से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 4 बजे होगा. शपथ ग्रहण समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के साथ ही गठबंधन की एकता का प्रदर्शन करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए रांची में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. रात 10 बजे तक वाहनों पर रोक है. इस दौरान सिर्फ कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है. वहीं, छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर भी रोक है.
सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश
हेमंत सोरेन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को शाम 4 बजे मोरहाबादी मैदान में है. इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि यहां सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मोहराबादी मैदान में हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह में वीवीआईपी मेहमानों के शामिल होने के कारण सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
इस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, शरद पालार, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड कोंगकल संगमा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई बड़े राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे. अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, तेलंगाना के सीएम रेवंच रेड्डी के अलावा मनीष सिसौदिया, डीके शिवकुमार, उदय स्टालिन, महबूबा मुफ्ती, कपिल सिब्बल, दीपांकर भट्टाचार्य, नवीन पटनायक और भी कई दिग्गज शामिल होंगे.