रांची(RANCHI): कथित जमीन घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज से पांच दिनों तक पूछताछ करेगी. हेमंत सोरेन को रांची के होटवार जेल से ईडी कार्यालय लाया जाएगा. इस बीच होटवार जेल के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिया गया है. वहीं ईडी कार्यालय के बाहर भी सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. पूछताछ से पहले हेमंत सोरेन का कस्टडी में ही मेडिकल कराया जाएगा. बता दें कि शुक्रवार को पीएमएलए कोर्ट ने हेमंत सोरेन को पांच दिन के रिमांड पर भेजा है, जहां ईडी उनसे पांच दिन तक पूछताछ करेगी. वहीं गिरफ्तारी के विरोध में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हेमंत सोरेन को वहां से भी झटका मिला. अदालत ने उन्हें हाईकोर्ट जाने को कहा.
कथित भूमि घोटाले में होगी पूछताछ
झारखंड की विशेष पीएमएलए कोर्ट ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को शुक्रवार को पांच दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया. जबकि प्रवर्तन निदेशालय ने दस दिन की हिरासत में देने का अनुरोध गुरुवार को किया था. तब अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
कथित जमीन घोटाले मामले में ईडी ने गिरफ्तारी से पहले सीएम आवास पर हेमंत सोरेन से सात घंटे तक पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद 31 जनवरी की रात को ईडी ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर