रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से ED ने नौ घन्टे से अधिक पूछताछ की है. पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन 11 बजे ED दफ्तर पहुंचे थे. लंबी पूछताछ के दौरान हेमन्त सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी ईडी दफ्तर पहुंची. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है की वो क्यों ED दफ्तर पहुंची थी. जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ED कार्यालय से बाहर निकल रहे थे तो ED के अधिकारियों ने उन्हें हाथ जोड़ कर विदा किया.
ईडी से निकलने के बाद सीधा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मोरहाबादी स्थित झामुमो सुप्रीमो और पिता शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे. पिता से कुछ देर मुलाकात के बाद वापस वह अपने आवास गए. वहां विधायकों से भी मुलाकात की.बता दें कि तमाम विधायक सुबह से ही मुख्यमंत्री आवास में मुस्तैद थे.
कल फिर लगेगा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा
मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार को भी झामुमो कार्यकर्ताओं का हुजूम जुटेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन कार्यकर्ताओं को संबोधित भी कर सकते है. ईडी दफ्तर में पूछताछ के समय से ही हजारों की संख्या में कार्यकर्ता CM आवास पर आज भी डटे हुए थे.