रांची (RANCHI): रांची में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी जिले के डीसी और एसपी के साथ बैठक की. यह बैठक रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित किया गया. इस बैठक में राज्य में हो रहे कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
सीएम द्वारा बैठक में सभी जिलों के डीसी और एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि आम जन की शिकायतों को गंभीरता से लें और लंबित पड़े केसों को जल्द से जल्द उसका निबटारन करे. साथ ही हेमंत सोरेने ने कहा कि अगर किसी अधिकारियों या पुलिस द्वारा केस को लटकाने का काम किया जाता है, तो उनके खिलाफ सख्ती से पेश किया जाएगा.
हेमंत सोरेन ने किया ट्वीट
बैठक समाप्त होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, 'राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए जो भी संसाधनों की जरूरते होगी, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. वर्तमान चुनौतियों से निपटने के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए भी रणनीति बनाने की जरूरत है. राज्य में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने को लेकर आज प्रोजेक्ट भवन में पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों, जिलों के उपायुक्त और पुलिस पदाधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए.