रांची(RANCHI) : जमीन घोटाले मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से तीसरा समन भेजा गया था. दरअसल 9 सितंबर यानी आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी कार्यालय में पेश होना था.लेकिन आज भी सीएम सचिवालय की तरफ से बंद लिफाफे में एक चिट्ठी के साथ एक कर्मी ईडी दफ्तर पहुंचा और इस चिट्ठी के कई मायने निकाले जा रहे हैं.हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिताजी दिशोम गुरु के साथ सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए, शनिवार की रात दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से G20 के लिए रात्रि भोजन का आयोजन किया गया है,और इस रात्रि भोजन में शामिल होने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिल रही है कि रात्रि डिनर के बाद जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची पहुंचेंगे तब ईडी उन्हें चौथा समन भेज सकती है. आपको बता दें 9 सितंबर को हेमंत सोरेन को ईडी ऑफिस में जाकर के अपना पक्ष रखना था.सीएम ने अपने इसी कार्यक्रम को लेकर ईडी को पत्र के माध्यम से सूचित करते हुए समय की मांग की है.
8 अगस्त को भेजा गया था पहला समन
राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को ईडी की ओर से पहला समन 8 अगस्त को भेजकर उन्हें 14 अगस्त को ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा था. लेकिन वे ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे.मुख्यमंत्री सचिवालय में ईडी को चिट्ठी लिखकर कहा था कि समन वापस लें, मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं. कानूनी प्रक्रिया के तहत ईडी से निपटेंगे. सीएम ने लिखा था कि आपका इस मामले में किया गया समन गैरकानूनी है. वे कानूनी सलाह लेकर ही आगे के फ़ैसले लेंगे.
19 अगस्त को ईडी ने भेजा था दूसरा समन
जमीन घोटाले मामले में 19 अगस्त को दूसरा समन भेजकर 24 अगस्त को पूछताछ के लिए सीएम हेमंत को ईडी दफ्तर बुलाया था.और दूसरे समर में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निधि कार्यालय नहीं गए थे लेकिन इस बीच लगातार कई प्रयास लगाया जा रहे थे और इसी बीच मुख्यमंत्री सचिवालय से एक चिट्ठी कार्यालय में पहुंचता है हालांकि सस्पेंस बरकरार रहता है कि आखिर चिट्ठी में क्या होगा. कई लोगों का कहना था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समय की मांग की है,लेकिन बाद में जब बातें सामने आई, तब पता चला कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोर्ट का हवाला दिया है
जमीन घोटाले मामले में ईडी की ओर से अब तक की कार्रवाई
जमीन घोटाले मामले में ईडी ने पिछले कुछ महीनो में बड़ी करवाई की है.जिसमें रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन समेत कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. इसी मामले में ईडी ने 13 और 24 अप्रैल को कई जगहों पर छापेमारी भी की थी. बता दें कि ईडी ने जमीन से जुड़े मामलों को लेकर ECR 25/23 दर्ज किया था.