रांची (RANCHI) : झारखंड में ईडी जमीन घोटाले की जांच कर रही है. इस जांच के दायरे में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन भी है. जमीन घोटाले में CM हेमन्त सोरेन को ईडी ने छठा समन भेज कर पूछताछ के लिए है. जहां उन्हें 11 बजे क्षेत्रीय दफ्तर में हाजिर होने का आदेश था. लेकिन CM ने इस छठे समन को भी दरकिनार कर दिया.
हेमंत सोरेन दुमका के लिए हुए रवाना
ED के दफ्तर जाने के बजाए हेमंत सोरेन अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुमका रवाना हो गए. इस दौरान ईडी दफ्तर के सामने जब CM का काफिला एयरपोर्ट के निकला तो सीएम ED दफ्तर को निहारते हुए दिखे. हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने कारण देते हुए इस छठे समन को भी टाल दिया.
इंतजार करते रहे ईडी के अधिकारी
ईडी के अधिकारी ईडी दफ्तर में CM हेमन्त का इंतजार करते रहे. कई वरीय अधिकारी भी ईडी दफ्तर पहुंच चुके थे. CM को समन की ख़बर पर ईडी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई. जिसे लेकर बैरिकेडिंग कर JAP के जवानों को तैनात किया गया. इसके अलावा अग्निशमन वाहन भी ईडी दफ्तर के बाहर मौजूद रही.
कई दस्तावेज ईडी के हाथ
बता दे कि रांची के बड़गाई मौजा की जमीन से संबंधित जांच ईडी कर रही है. इसमें बड़गाई CI भानु प्रसाद प्रताप के ठिकानों पर छापेमारी के बाद ही CM का नाम सामने आया है. सूत्रों की माने तो कई दस्तावेज ईडी को हाथ लगे है.जिसका लिंक सीधा मुख्यमंत्री से है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन