दुमका(DUMKA):दुमका के इंडोर स्टेडियम में बीजेपी की प्रमंडल स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा शामिल हुए. बैठक का उद्देश्य बीजेपी की ओर से एक महीने तक चलाए गए देशव्यापी संपर्क अभियान से संथाल परगना प्रमंडल में समर्थन कैसा रहा उसकी समीक्षा करना था.
बीजेपी की प्रमंडल स्तरीय बैठक सम्पन्न
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 30 मई से 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान चलाया गया. जिसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गये. समीक्षा के दौरान ये पता चला कि कार्यक्रमों की श्रृंखला के बाबजूद कई ऐसे लोग छूट गए. जिनसे संपर्क करना था. इसलिए महाजनसंपर्क अभियान को पूरे झारखंड में 10 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.
10 जुलाई तक बढ़ाया गया बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान
आगे उन्होंने कहा कि पार्टी का मूल सिद्धांत बूथ को और मजबूत करना है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिया गया है. साथ ही प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक की जनसमस्याओं को चिन्हित करने का निर्देश जिला कमिटी को दिया गया है. ताकि आंदोलन की रूप रेखा तैयार किया जा सके. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार लूट खसौट में लगी है.
बाबूलाल ने सीएम हेमंत सोरेन पर लगाये कई गंभीर आरोप
जनता की समस्या से उन्हें कोई लेना देना नहीं है. जेएमएम के तमाम चुनावी वादे झूठे साबित हो रहे है. ना तो नौजवानों को रोजगार मिला और ना ही बेरोजगारी भत्ता मिला. राज्य में किसान परेशान है. सरकार पंचायत चुनाव कराना नहीं चाहती है. कोयला, बालू, गिट्टी, लौह अयस्क के साथ-साथ अब तो जमीन लूट का भी मामला उजागर हो गया है. कई लोगों को जेल भेजा गया है.
रिपोर्ट-पंचम झा