रांची (RANCHI) : झारखंड में विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बज गई की है. इस बीच राज्य में आयकर विभाग की दबिश भी देखने को मिल रही है. बीते दिनों सुबह-सुबह दर्जनों ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम पहुंचती है. सीएम हेमंत सोरेन के वरीय सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव के आवास पर आयकर का रेड पड़ा. उसके साथ ही वरीय सचिव के करीबी मित्र दिनेश मंडल के यहां भी आयकर की टीम पहुंची. बता दे इन लोगों के आय का स्त्रोत से जुड़ी तमाम जानकारी लेने के लिए आयकर की टीम पहुंची है. ऐसे में राज्य में आयकर की दबिश पर जब एक प्रेस वार्ता के दौरान सीएम से सवाल किया गया तब हेमंत सोरेन ने विपक्षी पर जमकर हमला बोला.
संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल- हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा चुनाव के दौरान संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल करती है. और राज्य में हो रहे आयकर विभाग की रेड से ये स्पष्ट हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि मेरे आस-पास के रहने वाले लोगों के यहां छापेमारी की गई है. आज संवैधानिक संस्थाओं का क्या हाल है यह किसी से छुपा नहीं है और यह किस पैरामीटर पर काम करती है यह भी स्पष्ट है. किन-किन लोगों के खिलाफ यह काम किया जा रहा है यह मैं नहीं बल्कि पूरा देश भी देख रहा है. इसकी चर्चाएं भी हो रही है.
विपक्षी अरबों खरबों डकार गए- सीएम
प्रेस वार्ता के दौरान सीएम ने आगे भी केंद्र सरकार पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा की झारखंड में विरोधियों के यहां भी कितने पैसे मिले हैं इसकी जांच भी होनी चाहिए. यह सारे पैसे कहां से आए हैं इस पर भी सवाल खड़ा होता है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं वह दूसरे के घरों में पत्थर नहीं मारते. तंज कसते हुए कहा की 30 से 40 जगह पर यह लोग छापेमारी करते हैं तब भी जहां इन्हें 20 से 50 लख रुपए भी नहीं मिलते. अब क्या लोग अपने घरों में 20-30 हजार रुपए भी ना रखें. यहां जो अरबों खरबों डकार गए उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती.
रिपोर्ट. पूर्णिमा पांडे