टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में विधानसभा चुनाव भी होगा. इसलिए अभी से सभी दल अपनी-अपनी तैयारी जोर-शोर से करने में जुटे हैं. हर दल की हसरत यही है कि किसी भी तरह से वोटर्स को लुभाया जाए और मत अपनी दल की तरफ खींचा जाए. बुधवार को हेमंत सोरेन सरकार की कैबनिट बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी. जिसमे राज्यकर्मियों के हितों का ख्याल रखकर बड़ा फैसला दिया गया. अब जो लोग अपना सुंदर आशियाना बनाना चाहते हैं. उनके लिए अब बिना जमीन बंधक लिए 60 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा. ताकि उनके सपनों का घर बनाने में किसी तरह की कोई अड़चन न हो. यह नियम सभी वर्ग के कर्मियों के लिए होगी, पहले होम लोन के लिए जमीन के कागजात रखने पड़ते थे. लेकिन, कैबिनेट की बैठक इसे हटा दिया गया. सूबे की हेमंत सोरेन सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मियों में खुशी की लहर है और इसे एक अच्छा कदम भी ठहरा रहे हैं.
सवाल है कि राज्य सरकार ने तो कैबिनेट की मीटिंग में मुहर लगा दी . लेकिन, इसे हासिल करने के लिए क्या-क्या जरुरते होगी . आईए एक नजर डालते हैं और जानते है कि आखिर क्या डॉक्यूमेंट की अवश्यकता अपने सपनों के घर बनाने में होगी.
1.सबसे जरुरी चिज है कि आपके पास पहचान पत्र होना जरुरी है. जिसमे पैन कार्ड, पासपोर्ट,आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी चिज है, तो फिर आपका काम चल जाएगा.
2.आयु का प्रमाण पत्र भी जरुरी है, जिसके लिएआधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं की मार्क्सशीट में से कोई भी आपके पास है, तो आप इसे दे सकते हैं.
3.आवासीय प्रमाण पत्र की भी जरुरत होगी, जिसमे बैंक पासबुक, वोटर आईडी, राशन कार्ड, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल्स,टेलीफोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, वाटर बिल, गैस बिल की भी जरुरत होगी.
4.एलआईसी की पॉलिसी की रसीद होने पर या फिर मान्यता प्राप्त सरकारी प्राधिकरण से पते की पुष्टि से जुड़े पत्र में से कोई भी चिज आप दे सकते हैं.
5. होम लोन लेने के लिए आय से जुड़े दस्तावेज की भी जरुरत पड़ेगी. अगर आप वेतनभोगी तबके से आते हैं तो आपको पिछले दो-तीन साल के फॉर्म-16, दो-छह माह की सैलरी स्लिप, इन्क्रिमेंट या प्रमोशन लेटर भी देना पड़ेगा.
6. इस दरम्यान पिछले तीन साल का इनकम टैक्स रिटर्न, निवेश से जुड़े सत्यापित कागज की भी जरुरत पड़ेगी, उदाहरण के तौर पर सावधि जमा, शेयर इत्यादि दिखा सकते हैं. इसके साथ ही पासपोर्ट साइज के फोटो की भी जरुरत पड़ेगी.