रांची (TNP Desk) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व जेल में बंद हेमंत सोरेन को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है. वहीं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को पहली बार वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सहित छह नेताओं को जेड प्लस की सुरक्षा दी गई है.
गृह मंत्रालय के गाइडलाइंस पर लिया गया फैसला
विशेष शाखा ने झारखंड के 119 वीआइपी की सुरक्षा का नए सिरे से आडिट किया है. सरकार ने खतरों को देखते हुए उन्हें विभिन्न श्रेणियों की सुरक्षा उपलब्ध कराई है. समीक्षा के बाद राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य वीआइपी की सुरक्षा श्रेणियों का वर्गीकरण केंद्रीय गृह मंत्रालय के गाइडलाइंस के अनुसार किया गया है.
इन छह नेताओं मिली है जेड प्लस की सुरक्षा
केंद्रीय गृह मंत्रालय के गाइडलाइंस के अनुसार राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री बरहेट हेमंत सोरेन, झामुमो सुप्रीमो सह राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन और ओडिशा के राज्यपाल सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है.
धोनी को मिली वाय श्रेणी की सुरक्षा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वाई श्रेणी की सुरक्षा सुरक्षा दी गई है. उन्हें यह श्रेणी पूर्व से ही है. वहीं पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को पहली बार वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.
जेड प्लस में कितने होते हैं जवान
जेड प्लस की सुरक्षा कुल 58 जवान होते हैं. इसमें आवास में दस सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, छह पीएसओ राउंड द क्लाक (प्रत्येक राउंड में दो पीएसओ), दो स्कार्ट राउंड द क्लाक इसमें 24 जवान, दो शिफ्ट में दो वाचर, रात में एक, एक प्रभारी इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर, छह फ्रिस्कर-स्क्रीनर व छह प्रशिक्षित ड्राइवर होते हैं.
जेड सिक्योरिटी
वहीं जेड सिक्योरिटी में कुल 33 जवान सुरक्षा में तैनात रहते हैं. इसमें आवास में दस सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, छह पीएसओ, 12 सशस्त्र स्कार्ट, दो वाचर, तीन प्रशिक्षित चालक।
वाई प्लस
वाई प्लस में कुल 11 जवान होते हैं जिसमें में से आवास में पांच सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, छह पीएसओ। वाई में कुल आठ जवान. आवास में पांच सशस्त्र सुरक्षा गार्ड व तीन पीएसओ. एक्स में कुल तीन जवान सुरक्षा में तैनात होते हैं और तीन पीएसओ होते हैं.