रांची(RANCHI): झारखंड मंत्रालय में हेमंत कैबिनेट की बैठक हुई है. इस बैठक में सभी विभाग से कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए है. कुल 36 प्रस्ताव को पास किया गया है. पथ निर्माण विभाग से कई सड़क के निर्माण को स्वीकृत दी गई है. साथ ही 29 हजार जल साहिया को स्मार्ट फोन देने का प्रस्ताव पास किया है.
- सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर का पहुंच पथ करीब 5 किलोमीटर निर्माण कार्य 38 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
- भजनिया मोहम्मदगंज हैदर नगर सड़क का होगा निर्माण 17 किलोमीटर से अधिक सड़क 92 करोड़ 3 लख रुपए की लागत से बनेगी प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई
- जल सहिया को स्मार्टफोन देने की स्वीकृति
- एक हेलीकॉप्टर और एक चार्टर्ड फ्लाइट डबल इंजन सरकारी कार्य के लिए 6 महीना तक के लिए लिया जाएगा
- ज्ञानोदय स्कूल में स्मार्ट क्लास की स्वीकृति
- चाईबासा में बालंडिया मंझगांव पथ 44.48 केएम के लिए 31 करोड़ की स्वीकृति
- शहरी स्थानीय निकाय में संविदा के आधार पर 107 इंजीनियरों की बहाली होगी
- दुमका के सुम्बेश्वर नाथ मंदिर में पहुंच पथ के लिए 38.27 करोड़ की स्वीकृति
- केंद्र के रिकंस्ट्रक्शन ऑफ मोहम्मदगंज टू हैदरनगर के 17.37 केएम सड़क के लिए 92 करोड़ की स्वीकृति, इसमें 23.36 करोड़ राज्यांश के तहत वहां
- बिरसा चौक से धुर्वा गोलचक्कर तक फोर लेन सड़क, गोलचक्कर से प्रोजेक्ट बिल्डिंग तक राइडिंग क्वालिटी सुधार के लिए 47 करोड़ की स्वीकृति
- दुमका जिला के पोरैयाहाट में डिग्री कॉलेज महाविद्यालय निर्माण के लिए 39.51 करोड़ की स्वीकृति
- आरएसपी कॉलेज झरिया के नए भवन निर्माण के लिए 67.12 करोड़ की स्वीकृति
- राजकीय पेंशनधारियों का महंगाई भत्ता 2030 प्रतिशत से बढ़कर 2023 2031 कर दिया गया
- राजकीय फार्मेसी संस्थान बरियातू रांची में बी फार्मा पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए 35 पदों पर होना सृजन
- किसानों को धन प्राप्ति के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावे राज्य सरकार अपने तरफ से ₹100 प्रति क्विंटल बोनस देगी,इसके लिए 60 करोड़ स्वीकृत
- जल सहिया को मिलेगा ₹12000 प्रोत्साहन राशि,जल सहिया को स्मार्टफोन मिलेगा
★ पथ प्रमंडल, चाईबासा अन्तर्गत हाटगम्हरिया - बेनीसागर भाया बलण्डिया, मंझगांव पथ (कुल लम्बाई-44.485 कि०मी०) का राईडिंग क्वालिटी में सुधार (Improvement of Riding Quality) कार्य के लिए रु0 31,69,90,700/- (एकतीस करोड़ उनहत्तर लाख नब्बे हजार सात सौ) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
★ दुमका जिलान्तर्गत "सरैयाहाट-सुंबेश्वरनाथ मन्दिर का पहुँच पथ (कुल लम्बाई-4.983 कि०मी०) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए पुनर्निर्माण कार्य (भू-अर्जन, युटिलिटी शिफ्टींग एवं R&R सहित) के लिए रू० 38,27,94,200 /- (अड़तीस करोड़ सताईस लाख चौरानबे हजार दो सौ) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
★ केन्द्रीय सड़क एवम् आधारभूत संरचना निधि (Central Road and Infrastructure Fund) अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा स्वीकृत Reconstruction of Bhajania of Mohamadganj to Haidernager via Kolhua, Bardiha, Pansa, Adhori and Ranideva Road (कुल लंबाई-17.372 कि०मी०) (Job No. CRF-JHR-2022-23/63) के लिए रू० 92,03,08,600/- (बानबे करोड़ तीन लाख आठ हजार छः सौ) मात्र की राशि पर प्रशासनिक स्वीकृति तथा इसमें सन्निहित राशि रू० 23,36,47,910/- (तेईस करोड़ छत्तीस लाख सैंतालीस हजार नौ सौ दस) मात्र को राज्यांश की राशि के रूप में वहन की स्वीकृति दी गई.
★ वित्तीय वर्ष 2024-25 में ज्ञानोदय योजना अन्तर्गत 291 उच्च/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त स्मार्ट क्लास के अधिष्ठापन एवं संचालन की स्वीकृति दी गई.
★ सुरजीत मुखर्जी, संयुक्त सचिव, पथ निर्माण विभाग, झारखण्ड, राँची का चिकित्सा पर हुए व्यय की कुल राशि रु० 10,61,660 (दस लाख इकसठ हजार छः सौ साठ) मात्र की प्रतिपूर्ति के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड, राँची का परामर्शानुसार निर्गत पत्रांक-354 (10), दिनांक-15.09.2006 की कंडिका-02 एवं 03 को शिथिल करने की स्वीकृति दी गई
★ मांग संख्या-40 के अंतर्गत स्थापना व्यय मुख्यशीर्ष-2053-जिला प्रशासन, लघुशीर्ष-093 - जिला स्थापनाएँ, उपशीर्ष-01-जिला प्रशासन के अंतर्गत अन्य व्यय इकाई में रु० 2,35,00,000/- (दो करोड़ पैंतीस लाख) मात्र की राशि झारखण्ड आकस्मिकता निधि (JCF) के माध्यम से उपबंध कराने की स्वीकृति दी गई.
★ नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखण्ड के अधीन शहरी स्थानीय निकायों में संविदा के आधार पर सेवा प्राप्त कनीय अभियंताओं को विभाग के आनुषांगिक इकाईयों (निदेशालय के अधीन शहरी स्थानीय निकाय, झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड / राँची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार / झारखण्ड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार / जुडको लिमिटेड) में संविदा के आधार पर सेवाएँ प्राप्त किए जाने की स्वीकृति दी गई.
★ झारखण्ड राज्य राजमार्ग प्राधिकार के माध्यम से "मूराबहल (दुमका एयरपोर्ट-चकलाता पथ पर) मकरमपुर (सीतपहड़ी मोड़-सिंगरी-हरको पथ पर) पथ पर कुमराबाद के नजदीक मयुराक्षी नदी पर उच्चस्तरीय सेतु निर्माण (भू-अर्जन सहित) कार्य" के लिए रू० 241,63,37,200/- (रूपये दो सौ एकतालीस करोड़ तिरसठ लाख सैतीस हजार दो सौ) मात्र की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
★ पथ प्रमण्डल, रांची अन्तर्गत "बिरसा चौक से धुर्वा गोलचक्कर (लम्बाई-2.6 कि०मी०) का चार लेन में मजबूतीकरण, चौड़ीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य (साईकिल ट्रैक एवं फुटपाथ सहित) एवं धुर्वा गोलचक्कर से प्रोजेक्ट बिल्डिंग (लम्बाई - 1.5 कि०मी०) पथ का राईडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य (कुल लम्बाई-4.10 कि०मी०)" के लिए रू० 47,33,90,000/- (रूपये सैंतालीस करोड़ तैंतीस लाख नब्बे हजार) मात्र की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
★ पथ प्रमंडल, दुमका अन्तर्गत "दुमका बाईपास [फुलो-झानो चौक, दुमका से दुमका-रामपुर पथ (NH-114) तक) (कुल लंबाई-7.315 कि0मी0) के चार लेन में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण / पुनर्निर्माण कार्य (भू-अर्जन, युटिलिटी शिफ्टिंग एवं resettlement & rehabilitation सहित)" रू0 97,05,75,800/- (रूपये संतानबे करोड़ पाँच लाख पचहत्तर हजार आठ सौ) मात्र की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
★ पथ प्रमण्डल, रांची अंतर्गत बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट (हुण्डरू)-हेथु- चन्दाघासी- रिंग रोड (कोचबांग) पथ (कुल लंबाई- 6.950 कि०मी०) के निर्माण कार्य (पुल निर्माण एवं भू-अर्जन सहित)" रू0 280,60,24,500/- (रूपये दो सौ अस्सी करोड़ साठ लाख चौबीस हजार पांच सौ) मात्र की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.