जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल मे भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है, जिस कारण से दोनों राज्यों के बीच हालात बिगड़ने लगे है, बता दे कि सीएम ममता के इस आदेश के बाद झारखंड से आनेवाले मालवाहक वाहनों को बंगाल की कुल्टी थाने की चौरंगी चौकी की पुलिस और कुल्टी ट्रैफिक पुलिस ने वापस झारखंड की तरफ मोड़ दिया है. जिस कारण वाहन चालकों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पूर्वी सिंहभूम मे बंगाल से सटे बॉडर इलाकों मे भारी वाहनों की लंबी कतार लग गईं है. जो आम जनों की समस्या के साथ प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई हैं.
जाम समस्या को लेकर जिला पुलिस अलर्ट
इधर, भारी वाहनों की लम्बी कतार लगने के कारण पूर्वी सिंहभूम के बॉडर इलाके मे जाम की समस्या खड़ी हो गईं है. वहीं जाम की समस्या को लेकर जिला पुलिस हरकत मे आ गईं है. इस मामले पर पूर्वी सिंघभूम के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि सभी स्थिति पर पुलिस नजर बनाये रखी हुई है. यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसे लेकर सभी बंगाल से सटे सीमावर्ती थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिया गया है. जिस कारण आमजनों को समस्या नही होगी. उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस इस टैफिक में न फसे इसलिए हमारी टीम बंगाल पुलिस से सम्पर्क में है और उन्हें तुरंत पास करवाकर रास्ता दिया जा रहा है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा