टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- शनिवार की शाम राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में झमाझम बारिश हुई . पानी बरसने से किसानों को सुकून मिला, तो इसके साथ ही उनके फसलों को जरुरी पानी मिल गया. हालांकि, ज्यादा बारिश होने से शहर में जलभराव से आफत बन गई . नालों में पानी भरने से कचरा सड़क पर बहने लगा. वही कई जगहों पर तेज बारिश और हवा के बहने से पेड़ो की टहनियां सड़क पर गिर गई . रातू रोड, कांके, कोकर, मेन रोड, कांटाटोली, हेहल, धुर्वा समेत कई निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या पैदा हो गई. सड़क पर लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया , जबकि बारिश ने पिछले दो दिनों से पड़ रही गर्मी से राहत दी है. वहीं अब किसानों को भी फसल के पैदवार में दिक्कत नहीं आय़ेगी . जोरदार बारिश के लिए अन्नदाता तरस रहे थे. शनिवार को हुई बारिश से उन्होंने राहत की सांस ली है.
येलो अलर्ट हुआ जारी
मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने बताया है कि राज्य में एकबार फिर मानसून तेजी पकड़ेगा . 17 जुलाई तक राज्यभर में अच्छी वर्षा की संभावना जतायी गई है. 16 और 17 जुलाई को वर्षा में और बढ़ोतरी देखने की उम्मीद की जा रही है. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. वैसे पिछले 24 घंटे के मौसम पर नजर डाले तो सबसे अधिक वर्षा 65.4 मिमी रामगढ़ में रिकार्ड की गई. जबकि सबसे अधिक अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री गढ़वा और सबसे न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रांची का रिकार्ड किया गया है.