टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- आज प्यार का दिन यानि वेलैंटाइन डे भी है और मां सरस्वती पूजा भी छात्र मना रहे थे. लेकिन, दिन भार खिली-खिली धूप के बाद , अचानक झमाझम बारिश के चलते माहौल ही बदल गया. सरस्वती पूजा के पंडालों में पानी बरसने से छात्र हलकान दिखे . इसके साथ ही उनकी पूजा में बारिश विलेन के तौर पर बन गई. बारिश के साथ ही बादल भी खूब गरजे.
राजधानी रांची की सड़कों पर पानी बहता दिखाई पड़े, खाली गड्डों में पानी भर गया. इतनी तेज बारिश हुई की सड़क पर गाड़ियों के पहिए थम गये. जो लोग जहां पर थे, वही ठहर गये . मौसम विभाग ने बारिश की संभवाना जताई थी, ऐसा ही हुआ भी. इस बारिश के चलते ठंड के बढ़ने के आसार है . ठंड धीरे-धीरे रुखसत हो रही थी. लेकिन, बार-बार पानी बरसने से मौसम फिर ठंडा हो गया है.