रांची (RANCHI) : नए साल के आगमन औऱ क्रिसमस की तैयारियां झारखंड में पूरी जोर शोर से चल रही है. तो वहीं राज्य में अवैध शराब कारोबारी भी एक्टिव हो गए हैं. इसी को देखते हुए रांची पुलिस पुरी तरह से एक्टिव होकर अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है औऱ लगातार इस तस्करी से जुड़े कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. इसी कड़ी में रांची पुलिस को चुटिया थाना से बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जांच करते हुए लाखों के अवैध शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार
जानकारी देते हुए चुटिया थाना की पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रांची के चुटिया से लाखों रुपए का शराब बिहार ले जाया जा रहा है. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इसी बीच पुलिस को बिहार नंबर की एक कार सामने आती नजर आई. जिसे देख पुलिस ने उसे रुकवाकर चेकिंग की. लेकिन पुलिस को गाड़ी से कुछ बरामद नहीं हुआ. इसी बीच पुलिस को कार के अंदर से शराब की महक आई, जिसके बाद पुलिस ने कार की अच्छे से तलाशी ली तो कार के सीट के अंदर भारी मात्रा में अवैध शराब की बोतले मिली. जिसे देख पुलिस के भी होश उड़ गए. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सकती है.