टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में पिछले 2 दिनों से मौसम का रुख बदला हुआ है. तापमान में गिरावट देखने को मिला है. कई राज्यों में आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है. जिस वजह से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है. दो दिनों की लगातार बारिश के बाद अब मौसम सामान्य है. तापमान में एक बार फिर धीरे- धीरे बढ़ोतरी हो सकती है.
फिर चढेगा पारा
झारखंड में मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मगर ये राहत अब बेचैनी में बदलने वाली है. एक बार फिर मौसम में गर्माहट लौटेगी, राजधानी रांची समेत कई राज्यों का तापमान बढ़ेगा.
आंधी ने मचाई तबाही
इस आंधी- पानी और वज्रपात से जान माल दोनों का नुकसान हुआ . इस तूफान ने प्रदेश में 7 लोगों की जान ले ली. मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में 2 पलामू तथा एक-एक रांची के राहे, खूंटी, चतरा, बेरमो और हजारीबाग के हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी 27 मई तक मौसम की यही संभावना रहेगी. इसके बाद मौसम फिर से बदलेगा, और इस बार गर्मी का प्रकोप ज्यादा रहेगा.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम केंद्र के अनुसार झारखंड के मध्य, पूर्वी व दक्षिण भाग के जिले जैसे गोड्डा, साहिबगंज ,पाकुड़, दुमका, देवघर, जामताड़ा, धनबाद ,गिरिडीह ,बोकारो ,हजारीबाग, रांची, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला खरसावां में आज भी बारिश के साथ वज्रपात देखने को मिल सकती है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.