रांची(RANCHI): मनी लॉनड्रिंग मामले में जेल में बंद पंकज मिश्रा और प्रेम प्रकाश की जमानत याचिका पर ईडी की विशेष अदालत में आज सुनवाई हुई. जिसमें ईडी ने प्रेम प्रकाश के मामले में जवाब दाखिल कर दिया है. जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. वहीं पंकज मिश्रा के मामले में जवाब दाखिल करने में और समय मांगा है. जिसके बाद कोर्ट ने पंकज मिश्रा के मामले में अब सुनवाई की तारीख नौ नवंबर निर्धारित कर दी है.
बता दें कि अवैध खनन मामले में हुई छापेमारी के बाद ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. गिरफ़्तारी से पहले पंकज मिश्रा के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. जिसमें करोड़ों रुपये की सम्पति के कागजात मिले थे. वहीं प्रेम प्रकाश की गिरफ़्तारी 25 अगस्त को की गई थी. पंकज मिश्रा ने साहेबगंज में अवैध खनन कर करोड़ों रुपये अवैध तरीके से कमाया है. पंकज मिश्रा ने ना सिर्फ झारखंड से बाहर बल्कि बांगलादेश भी झारखंड से पत्थर भेजा करता था. वहीं प्रेम प्रकाश अवैध कमाई के पैसे को शेल कंपनी के जरिए इन्वेस्ट करता था.