जमीन घोटाला मामले में छवि रंजन की याचिका पर सुनवाई टली, 28 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
रांची(RANCHI)- जमीन घोटाला और मनी लांड्रिंग से संबंधित मामलों में गिरफ्तार रांची के पूर्व उपायुक्त निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई. ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई होनी थी.
जानिए आगे कब होगी कोर्ट में सुनवाई
जमीन घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन की जमानत याचिका पर सुनवाई 17 जुलाई को होनी थी. कतिपय कारणों से यह सुनवाई ईडी की विशेष अदालत में नहीं हो पाई. मालूम हो कि रवि रंजन पिछले 4 मई से ईडी की गिरफ्त में हैं. इस मामले में 10 से अधिक लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. छवि रंजन की जमानत याचिका पर सुनवाई 28 जुलाई को होगी. फिलहाल उन्हें किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है.