रांची(RANCHI): रिम्स की बदहाली के संबंध में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की खंडपीठ ने यह सुनवाई की. सरकार की ओर से पक्ष रखा गया. हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान मौखिक टिप्पणी भी की है. अगली तारीख को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह को सशरीर कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है. हाईकोर्ट से अवमानना का मामला मानता है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद सीधी नियुक्ति के स्थान पर रिम्स प्रबंधन आउटसोर्सिंग कर रहा है. सुनवाई की अगली तारीख 28 नवंबर निर्धारित की गई है.
रिम्स मामले में सुनवाई, हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग के ACS को किया तलब, जानिए
Published at:23 Nov 2022 02:15 PM (IST)