रांची (RANCHI) : दल-बदल मामले में बुधवार को बाबूलाल मरांडी की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि विधानसभा स्पीकर पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जिसकी सुनवाई जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में होगी. पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने मामले में विधायक दीपिका पांडेय सिंह को प्रतिवादी बनाते हुए नोटिस जारी किया था. अदालत ने कहा था कि उनका पक्ष भी सुना जाना चाहिए.
क्या है मामला
विधानसभा सेशन के दौरान दीपिका पांडेय सिंह ने विधानसभा स्पीकर की न्यायाधिकरण में दल-बदल मामले को लेकर बाबूलाल मरांडी के खिलाफ आवेदन दाखिल किया था. जिसके खिलाफ बाबूलाल ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर विधानसभा न्यायाधिकरण के फैसले पर रोक लगाने की मांग की थी. वहीं विधानसभा स्पीकर ने मामले में सुनवाई पूरी कर ली. हालांकि उन्होंने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए फैसला नहीं सुनाया है. ऐसे में उनका कहना है कि प्रार्थी को ऐसा क्यों लगता है कि उनके खिलाफ ही फैसला आएगा.