रांची (TNP Desk) : दुमका में स्पेनिश महिला के साथ हुए गैंगरेप मामले में गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार से कई सवाल पूछे. जिसमें सरकार से पूछा गया कि अगर कोई विदेशी पर्यटक राज्य में आता है तो उसकी सुरक्षा का क्या इंतजाम है. उसके लिए क्या नियम है. कोर्ट ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लिया था. मामले की सुनवाई हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर एवं जस्टिस नवनीत कुमार की खंडपीठ में हुई.
सिक्योरिटी को लेकर क्या एसओपी है
उच्च न्यायालय ने गैंगरेप मामले में सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. साथ ही पूछा कि विदेश से आने वाले पर्यटकों के राज्य में प्रवेश की जांच और उनकी सिक्योरिटी को लेकर क्या स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया गया है. अगर एसओपी नहीं है तो भविष्य में इसकी क्या योजना है. उसे अदालत में पेश किया जाए. क्या सरकार ने ऐसे लोगों के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. साथ ही उच्च न्यायालय ने सरकार से यह भी बताने के लिए कहा है कि इस मामले में अबतक क्या कार्रवाई हुई है. इस पर सरकार ने कोर्ट को बताया कि घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पीड़िता को 10 लाख का मुआवजा भी भुगतान किया गया है. इस मामले पर अगली सुनवाई 13 मार्च को होगी.
दुमका में एक मार्च को हुआ था सामूहिक दुष्कर्म
बता दें कि एक मार्च को स्पेनिश महिला के साथ दुमका जिले के हंसडीहा के एक गांव में नशे में धुत सात आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. घटना के दौरान आरोपियों ने उसके पति को बांध दिया था. स्पेन की दंपति बुलेट से विश्व भ्रमण पर निकली थी. वो कोलकाता के रास्ते दुमका पहुंची थी. अंधेरा होने की वजह से उनलोगों ने एक अस्थाई टेंट लगाकर रात बिता रहे थे. उसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को दबोचा था. बाद में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं स्पेनिश महिला ने बाद में एक और आरोपी का फोटो जारी किया था. और कहा था कि उसके साथ दरिंदगी करने वालों में ये शख्स भी शामिल था. उसके बाद उसे भी दबोच लिया गया.