रांची (RANCHI) : प्रदेश में गर्मी से सभी का हाल बेहाल हो चुका हैं. लेकिन मौसम में अचानक बदलाव भी देखने को मिल रहा है.कई दिनों से रांची में कभी धूप तो कभी अचानक तेज बारिश हो रही हैं. वहीं मौसम के इस करवट से लोगो को गर्मी से राहत तो मिल रही है, लेकिन अचानक हो रहे बिन मौसम बारिश से लोग भींग रहे हैं. साथ ही मौसम के गर्म और ठंड के बदलाव का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ता नजर आ रहा है. रांची के कई अस्पतालों में जुखाम, खांसी और बुखार जैसी बीमारियों से परेशान मरीजों की लंबी कतार लगनी शुरु हो गई है.
इस मौसम के बारिश से खुद को भींगने से बचाए- डॉ. अजित कुमार
इस मौसम के बदलाव से लोगों के बीमार होने पर सदर अस्पताल के डॉ. अजित कुमार बताते हैं, बारिश से हमें राहत तो मिल रही है. लेकिन ये हमारे हेल्थ के लिए सही नही हैं. डॉक्टर बताते है कि बीमार होने पर बिना डॉक्टर की सलाह से दवा न खाए. साथ ही इस मौसम के बारिश से खुद को भींगने से बचाए. और यदि किसी कारण बारिश में भींगते है तो तुंरत AC और पंखे की हवा न ले. यदि इस मौसम के चपेट में आ कर कोई बीमार होता है, तो उसे तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर की सलाह ले कर अपना इलाज सही समय पर करवा लेना चाहिए. क्योंकि इस वायरल फीवर के साथ एडिशनल इन्फेक्शन लोगों की जान ले सकती है.वहीं उन्होंने बताया कि वायरल फीवर के साथ मरीज को सर्दी खांसी एक साथ प्रहार करता है तो उस मरीज को तुरंत अस्पताल जाना चाहिए
फ्रिज के ठंडे पानी से बनाए दूरी
डॉ. अजित कहते है कि इस मौसम में फ्रिज का ठंडा पानी पीने से परहेज करना चाहिए. क्योंकि इस मौसम में फ्रिज से निकला ठंडा पानी पीते हैं, तो गले में कई तरह की समस्या होती है जैसे गले में खराश, , सर्दी, बलगम और गले में सूजन पैदा कर सकता है.
रिपोर्ट. महक मिश्रा