स्वास्थ मंत्री जी ! झारखंड में आयुष्मान भारत योजना कार्ड रहते हुए कुछ इस तरह लूट रहे गरीब मरीज !


धनबाद (DHANBAD) : आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों से झारखंड में साधारण की बात कौन कहे, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी गलत ढंग से पैसे वसूल रहे है. भ्रामक जानकारियां देकर उन्हें पैसे देने के लिए विवश किया जाता है. ऐसे कई मामले सामने आने के बाद सरकार ने अपील की है कि पीड़ित लोग अस्पताल के खिलाफ शिकायत करे. उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा. अस्पतालों में कहीं सर्जरी के लिए, तो कहीं अन्य मद में राशि की वसूली करने की लगातार शिकायत मिल रही है. दरअसल मरीज जब आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने अस्पताल पहुंचते हैं, तो उन्हें बताया जाता है कि इस योजना में उनका इलाज संभव नहीं है. हां ,अगर वह 25 से 35000 रुपए दे देंगे तो उनका इलाज हो जाएगा. लेकिन इन पैसों का रसीद नहीं दिया जाएगा. इस लालच में लोग आ जाते है.
अस्पताल के झांसे में आ जाते है गरीब मरीज
सोचते हैं कि अगर सामान्य ढंग से इलाज कराएंगे तो उन्हें अधिक पैसे देने होंगे. ऐसे में बेहतर है कि कुछ पैसे देकर इलाज करा लिया जाए. 25000 से 35000 रुपए देने के लिए गरीब मरीज जमीन तक बंधक रख देते हैं या गहने गिरवी रखते है. जिनके पास यह सब कुछ नहीं होता, वह सूद पर पैसे लेकर अस्पताल में जमा करते है. सबसे आश्चर्य की बात है कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी इस खेल में शामिल हो गए है. यह भी बताया जाता है कि झारखंड में आयुष्मान भारत योजना के पैकेज को फरवरी से ही बढ़ा दिया गया है. फिर भी अस्पताल संचालक ऐसा कर रहे है. बता दें कि आजकल रिसर्च सेंटर के नाम पर जगह-जगह अस्पताल खुल गए है. अस्पताल संचालक सरकार की योजनाओं से अपने को पंजीकृत कराते हैं और फिर अज्ञानता का लाभ उठाकर मरीजों का दोहन करते है. ऐसे कई खुलासे अब अब तक हो चुके है.
धनबाद में हुई थी छापेमारी तो हुआ था यह खुलासा
बात यहीं खत्म नहीं होती, पिछले दिनों धनबाद डीसी के निर्देश पर गठित जांच टीम ने जब धनबाद और बलियापुर के अस्पतालों में छापेमारी की तो अनाड़ी व्यक्ति अल्ट्रासाउंड करते पकड़े गए थे. मतलब यहां भी खेल होता है. उपायुक्त के निर्देश पर गठित जिला पीसी एंड पीएनडीटी जांच टीम ने जब जगरनाथ हॉस्पिटल के अल्ट्रा स्कैन सेन्टर में छापेमारी की. उस समय हॉस्पिटल के अल्ट्रा स्कैन सेन्टर में अनाधिकृत व्यक्ति अल्ट्रासाउंड करते पकड़ा गया. जांच में पीसी एंड पीएनडीटी नियमों का उलंघन पाया गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए सेंटर और यूएसजी(USG) मशीन को सील कर दिया गया. जांच टीम द्वारा धनबाद जिला अंतर्गत स्टील गेट स्तिथ जगरनाथ हॉस्पिटल के अल्ट्रा स्कैन सेन्टर में औचक निरीक्षण किया गया था.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+