जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है. ये शिविर जमशेदपुर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगाया गया है. दरअसल शहर में कोरोना वायरस के बाद बस्ती में रहने वाले लोगों के बीच कई बीमारियां फैल रही थी. इन बीमारियों की चपेट में बच्चे बुजुर्ग सभी लोग आ रहे है. स्वास्थ्य विभाग लगातार इससे निपटने के लिए इलाज और दवाइयां लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है.
बस्तियों में स्वास्थ्य सिविल
इसी बीच जमशेदपुर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूरे शहर में बस्ती इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बच्चे और बुजुर्गों की बॉडी जांच करवाई जा रही है, जिसे हर बीमारी सामने आ सके, 12 डॉक्टरों की टीम द्वारा बस्तियों में जाकर पूरे बॉडी की जांच की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर एक व्यक्ति तक पहुंच कर उसकी समस्या से उसे निजात दिलाना है इसी के तहत जमशेदपुर के सभी बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर लगा रही है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा