धनबाद(DHANBAD) | उसे क्या मालूम था कि रविवार के बाद वह अब कभी भी मॉर्निंग वॉक के लिए नहीं जा पाएगा. घर से तो निकला तो था मॉर्निंग वॉक के लिए लेकिन घरवालों को सूचना मिली कि वह मैथन डैम में डूब गया है. 3 घंटे की कड़ी मिहनत के बाद उसकी लाश निकाली जा सकी. कुमारधुबी का रहने वाला केंद्रीय विद्यालय मैथन का छात्र विशाल वर्णवाल रविवार की सुबह नहाने के क्रम में मैथन डैम में डूब गया और उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोग, परिवार जन एवं मछुआरों के 3 घंटे की मेहनत के बाद लाश निकाली जा सकीय. मैथन पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक विशाल के पिता काशी वर्णवाल झारखंड- बंगाल सीमा के डिबुडीह चेक पोस्ट पर दुकान चलाते है.
विशाल और उसका दोस्त दीपक रोज की तरह आज भी गए थे
विशाल और उसका दोस्त दीपक गुप्ता रोज की तरह आज भी मॉर्निंग वॉक के लिए मैथन डैम पहुंचे थे. मॉर्निंग वॉक के बाद विशाल का मन नहाने का हुआ. दोनों दोस्त काली पहाड़ी चौक के समीप में नहाने लगे. इसी दौरान विशाल गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. दोस्त दीपक ने उसे बचाने की हर संभव कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुआ. दीपक किसी तरह तैर कर बाहर निकला और घटना की सूचना लोगों की दी. सूचना पर विशाल के पिता, मां सहित पूरा परिवार मैथन डैम पंहुचा. मैथन पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, उसके बाद विशाल की खोजबीन शुरू हुई. करीब 3 घंटे की मिहनत के बाद उसका शव निकाला जा सका. मृतक परिवार का चिराग था. उसकी दो बहने भी है. इस घटना से परिवार बुरी तरह टूट गया है. मां, पिता की हालत गंभीर है. रो-रोकर बहनों का भी बुरा हाल है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो