रांची (RANCHI) : नक्सली संगठन टीएसपीसी ने एक भयानक गलती कर दी है. उसने निर्दोष व्यक्ति पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया है. उसका इलाज चल रहा है. दरअसल नक्सली संगठन के सदस्य जिसे मारना चाहते थे, गलती से दूसरे को गोली मार दी. अब नक्सली संगठन को अपनी गलती पर पछतावा हो रहा है. संगठन ने पत्र जारी कर गलती स्वीकार किया है.
जानिए नक्सली संगठन ने क्या लिखा है पत्र में
टीएसपीसी नक्सली संगठन ने पत्र जारी कर लिखा है कि पिपरवार थाना अंतर्गत सीसीएल की पुरनाडीह कोलियरी के समीप शनिवार को गोलीबारी की गई थी. गोली निर्दोष व्यक्ति को मार दी गई. गोली कौशल नामक निर्दोष व्यक्ति को लगी जिसका इलाज चल रहा है. नक्सली संगठन ने इसके लिए माफी मांगी है.
इस पत्र में पिपरवार क्षेत्र के लोगों को धमकाया भी गया है कि कोई भी काम उनसे (नक्सली संगठन) इजाजत लिए बगैर नहीं करना है और अगर इस आदेश को नहीं माना गया तो अंजाम भुगतना पड़ सकता है. जान माल की क्षति हो सकती है क्योंकि नक्सली संगठन का फौजी दस्ता उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा. इस पत्र में सब जोनल कमांडर ऋषिकेश ने यह भी लिखा है कि जिन लोगों ने गलती की है उन्हें सुधार जाना चाहिए.